Social

मध्य प्रदेश के धार जिले में साधुओं को पीटाने के वीडियो को गलत दावे के साथ दिल्ली का बता वायरल किया जा रहा है।

इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है उस वीडियो में आप कुछ लोगों को गाड़ी में बैठे साधुओं को पीटते हुये देख सकते है। वीडियो में लोगों की बाते सुनकर यह प्रतीत होता है कि ये साधु कथित तौर पर बच्चा चोर है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि लोगों ने दिल्ली में बच्चा चोर साधुओं को पकड़ा व उनकी पीटाई की।

वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है,

साधु के भेष में बच्चा चोर।”

फेसबुक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में घट रही घटना मध्य प्रदेश के धार जिले की है व वीडियो में दिख रहे साधु बच्चा चोर नहीं है।

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे वीडियो को इनवीड- वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से छोटे – छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल पर रीवर्स इमेज सर्च कर की, परिणाम में हमें वीडियो में दिख रहे दृश्य की एक तस्वीर झी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ द्वारा इस वर्ष 20 जुलाई को प्रकाशित किये गये समाचार लेख में प्रकाशित की हुयी मिली। लेख के मुताबिक वीडियो में घट रही घटना मध्य प्रदेश के धार जिले की है। धार ज़िले में स्थित पीथमपुर के पास गाड़ी में सवार साधुओं को कुछ लोगों ने बच्चा चोर समझ कर उनकी पिटाई कर दी। इसके बाद इन साधुओं को धार के पीथमपुर सेक्टर1 थाने ले जाया गया व वहाँ उनकी पूछताछ की गयी जिसमें ये सामने आया कि वे बच्चा चोर नहीं है। वे मध्य प्रदेश स्थित रतलाम की ओर से पीथमपुर होते हुये इंदौर जा रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने जिन लोगों ने साधुओं को पीटा था उनपर मामला दर्ज किया था।

आर्काइव लिंक

इसके बाद हमने उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखते हुये यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया व वायरल हो रहे वीडियो को खोजा, नतीजतन हमें यही वीडियो द ज़ेड प्लस नामक एक वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर इस वर्ष 20 जुलाई को प्रसारित किया हुआ मिला। वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “एम.पी में साधुओं ने बच्चों से रास्ता पुछा लोगों ने बच्चा चोर समझकर कुट दिया, वीडियो वायरल।“

इस वीडियो में दी गयी रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी में सवार कुछ साधुओं ने बच्चों से रास्ता पुछा व वे बच्चे उन साधुओं से डर कर भाग गये। इस प्रकरण को देखकर लोगों ने साधुओं को बच्चा चोर समझ लिया व उनकी पिटाई कर दी। इस वीडियो में धार के ए.एस.पी देवेंद्र पाटीदार को इस मामले के बारे में जानकारी देते हुये आप देख सकते है। 

तदनंतर उपरोक्त सारे सबूतों की पुष्टि करने हेतु फैक्ट क्रेसेंडो ने धार के ए.एस.पी देवेंद्र पाटीदार से संपर्क किया, उन्होंने हमें बताया कि, “वायरल हो रहा दावा गलत है। यह वीडियो दिल्ली का नहीं बल्की मध्य प्रदेश के धार ज़िले का है। यह घटना लगभग एक महीने पहले घटी थी और इस मामले की जाँच के दौरान हमने पाया कि ये साधु बच्चा चोर नहीं थे। लोगों को गलत फहमी हो गयी थी जिसकी वजह से उन्होंने साधुओं की पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। वीडियो में घट रही घटना मध्य प्रदेश के धार जिले की है व वीडियो में दिख रहे साधु बच्चा चोर नहीं है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. FACTCHECK:- क्या टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी जीत का श्रेय देने के खिलाफ ट्वीट किया है? जानिये सच…

२. FACTCHECK:- ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा द्वारा सरकार के खिलाफ व किसानों के समर्थन में ट्वीट किया गया ट्वीट फर्जी है।

३. राजस्थान के डूंगरपुर में पैसों से भरी गाड़ी को जब्त करने की तस्वीरों को हरियाणा कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक की घटना से जोड़ा जा रहा है।

Title:मध्य प्रदेश के धार जिले में साधुओं को पीटाने के वीडियो को गलत दावे के साथ दिल्ली का बता वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

12 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 day ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago