सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सिख शख्स गुस्सा होते हुए नजर आ रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भाजपा के एक नेता ने सिख अफसर को खालिस्तानी बोला था, तो वे गुस्सा होकर कार्यक्रम से चले गए।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- उत्तर प्रदेश में एक सिख अधिकारी को बीजेपी नेता ने खालिस्तानी कहा. वह गुस्से में थे और कार्यक्रम से चले गए।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें यूपी तक के यूट्यूब चैनल पर मिला।
खबर को 29 फरवरी को अपलोड किया गया है। प्रकाशित खबर के अनुसार , लखनऊ नगर निगम में शहर की सफाई को लेकर चुनी गई कंपनी रामकी पर सहमति बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई थी।
तभी भाजपा पार्षद राम नरेश रावत ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि नई कंपनी को लाने के लिए आपको क्या ऑफर मिला है? इस पर नगर आयुक्त भड़क गए और सदन छोड़कर बाहर चले गए।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की । etv bharat में प्रकाशित खबर के अनुसार भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर नगर आयुक्त अपना आपा खो बैठे और सदन के पटल से ही पार्षद को डांट लगायी।
देखते ही देखते विशेष सदन की बैठक नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और पार्षद रामनरेश रावत के बीच विवाद में तब्दील हो गयी। दोनों काफी देर तक एक दूसरे से बहस करते रहे। इसके बाद जब नगर आयुक्त बीच में ही सदन छोड़कर जाने लगे तो बीजेपी पार्षदों ने उन्हें समझा-बुझाकर रोकने की काफी कोशिश की। लेकिन वो सदन छोड़कर बाहर चले गए।
संबंधित घटना से जुड़ी खबर हमें आजतक , अमर उजाला और एबीपी गंगा वेबसाइट पर भी मिली। इन खबरों में कहीं पर भी नहीं कहा गया है कि सिख अधिकारी को बीजेपी नेता ने खालिस्तानी कहा हो।
प्रकाशित खबरों के अनुसार भाजपा पार्षद रामनरेश यादव ने बैठक में पूछा कि कंपनी के पक्ष में बोलने में कितने का ऑफर मिला है। पार्षद के इतना कहते ही नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भड़क गए और कहा कि इस तरह की भाषा का उपयोग उचित नहीं है। इसके बाद नाराज होकर चले गए।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बीजेपी नेता द्वारा सिख अधिकारी को खालिस्तानी कहने का दावा फर्जी है। वायरल वीडियो 28 फरवरी को लखनऊ नगर निगम की बैठक का है। जब एक भाजपा पार्षद ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह पर एक कंपनी के प्रमोशन के लिए ऑफर देने का आरोप लगाया तो नगर आयुक्त नाराज हो गये और बैठक छोड़कर चले गये।
Title:लखनऊ नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे का वीडियो फर्जी खलीस्तान टिप्णी के दावे से वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…