False

नहर में डूब रही गाय को खुदाई की मशीन से बचाने का वीडियो क्या वाकई भारत से है ?

गौरक्षा का यह वीडियो तुर्की का है जिसे भारत का बता कर गलत दावे से वायरल किया गया।

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नहर दिखाई दे रही है। और इसकी तेज़ बहाव में एक गाय के बह जाने का दृश्य है। इस बीच वायरल वीडियो में नहर के तटबंध पर खड़े एक उत्खननकर्ता गाय को बाहर निकालता है और सूखी जमीन पर रख देता है। यह वीडियो फेसबुक रील में है जिसको साझा करते हुए यूजर ने लिखा है कि यही है भारत की खूबसूरती ,एक लाइक उस शख्स के लिए। वहीं यूज़र ने इस वीडियो के साथ दावा किया है कि गौ रक्षा का ये वीडियो भारत का है। 

फेसबुक पोस्ट। आर्काइव पोस्ट

यह वीडियो फेसबुक के साथ ही ट्विटर पर भी प्रचारित है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने गूगल पर वीडियो संबंधी कीवर्ड खोज से जानकारी जुटाई। इस दौरान हमें जून 2023 में प्रकाशित द टेलीग्राफ की रिपोर्ट मिली। जिसको देखने पर पता चलता है कि यह घटना तुर्की के पूर्वी प्रांत इग्दिर में हुई थी जहां पर दो मवेशी पानी में गिर गए। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दोनों में से  एक को ग्रामीणों ने बचा लिया। जबकि दूसरे ने पानी में बह कर लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान खुदाई करने वाली मशीन जो नहर के तटबंध पर खड़ी थी उसने बहती गाय को तेजी से बाहर निकाल लिया। इस रिपोर्ट में वीडियो से स्क्रीन शॉट्स के ज़रिये तस्वीरों को साझा किया गया है।

ये वीडियो टेलीग्राफ के यूट्यूब चैनल पर भी इसी जानकरी के साथ अपलोडेड है।

यहीं वीडियो हमें मिडिल ईस्ट आई के ट्विटर वाल पर 26 जून 2023 को साझा किया हुआ मिला है। इसमें हमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा दिखाई देता है। जिसमें ये लिखा है कि तुर्की के इग्दिर में एक गाय को करंट में बहते हुए दिखाया गया है। जिसे बुलडोजर ऑपरेटर ने जानवर को सुरक्षित रूप से बचाने में कामयाब होता है।

पड़ताल के दौरान वायरल वीडियो से सम्बंधित अन्य जानकारी हमें कई स्थानीय तुर्की मीडिया रिपोर्टों में मिली है। जिसमें बताया गया है कि वीडियो तुर्की के इग्दिर का है। जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है। 

इससे हम स्पष्ट हो सकते हैं कि वीडियो को भारत का बता कर गलत दावे से फैलाया जा रहा है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच से यह पता चलता है कि नहर से खुदाई मशीन द्वारा गाय को बचाने का वायरल वीडियो तुर्की के इग्दिर का है न की भारत का।

Title:नहर में डूब रही गाय को खुदाई की मशीन से बचाने का वीडियो क्या वाकई भारत से है ?

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

17 hours ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

17 hours ago

पहलगाम घूमने गया ये कपल सही सलामत है, आतंकी हमले में नहीं गई है जान…

पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…

17 hours ago

चार साल पहले कोकेरनाग में हुए मुठभेड़ का वीडियो पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले से जोड़ कर वायरल…

यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…

17 hours ago