राहुल गांधी ने नहीं कहा कि चुनाव जीतने में नरेंद्र मोदी की मदद हिन्दुस्तान करता है, वीडियो एडिटेड है…

False Social

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इसमें उन्‍हें यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह को चुनाव जीताने में हिंदुस्‍तान मदद करता है। वायरल  वीडियो के साथ दावा है कि राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह को चुनाव जीताने में हिंदुस्‍तान मदद करता है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- सुनिए इस नसे बाज का..नरेंद्र मोदी जीतता है और नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मदद हिंदुस्तान करता है।ऐसे मुर्ख भी देश इस देश मे जीत जाते है कैसे मुर्ख वोटर है इनको वोट देने वाले।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया  परिणाम में वायरल वीडियो  हमें इंडियन यूथ कांग्रेस के फेसबुक पेज पर मिला। यहां पर वीडियो को 27 अगस्त 2025 को अपलोड किया गया था। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “नरेंद्र मोदी वोट चोरी कर चुनाव जीतता हैं और यही सच्चाई है।  

लगभग 30 सेकंड लंबे इस वीडियो में राहुल गांधी सबसे पहले तो प्रधानमंत्री मोदी पर वोट चोरी करने की बात करते हैं और फिर वे निर्वाचन आयोग पर चुनावों में मोदी की मदद करने का आरोप लगाते है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें  कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। 27 अगस्‍त 2025 को हुई इस लाइव  वीडियो में राहुल गांधी को 52 मिनट 10 सेकंड की टाइमलाइन पर यह बोलते हुए देखा जा सकता है, “भाइयों और बहनों मैं आपको गारंटी देकर कह रहा हूं और अच्‍छी तरह से सुनिए। नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके चुनाव जीतता है। नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके,वोट कटवा के, वोट बढ़ा के चुनाव जीतता है और नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मदद हिंदुस्‍तान का इलेक्‍शन कमीशन करता है।”

वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि राहुल गांधी, निर्वाचन आयोग पर बेईमानी का आरोप लगा रहे हैं.

पड़ताल में हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ है कि असली वीडियो में राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की मदद हिंदुस्‍तान का चुनाव आयोग करता है। वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके चुनाव आयोग वाली बात हटा दी गई है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, राहुल गांधी का वायरल यह वीडियो एडिटेड है। मूल वीडियो में राहुल गांधी कह रहे थे कि निर्वाचन आयोग, प्रधानमंत्री मोदी की चुनावों में मदद करता है। 

Avatar

Title:राहुल गांधी ने नहीं कहा कि चुनाव जीतने में नरेंद्र मोदी की मदद हिन्दुस्तान करता है, वीडियो एडिटेड है…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False