
सोशल मीडिया पर एक शख्स की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ आदमी एक बुजुर्ग के पैरों पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर दावा किया जा रहा है कि चुनाव आते ही नेता लोगों के पैरों में गिरकर वोट की भीख मांगने लगे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बिहार में बीजेपी वालों ने कुछ काम किया ही नही है ,अब चुनाव के टाइम देखिए किस तरह वोट मांग रहे हैं।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया । परिणाम में हमें वायरल तस्वीर ‘Indra Vikram Singh’ नाम के फेसबुक अकाउंट पर मिली। तस्वीर को 9 अक्टूबर 2020 को शेयर किया गया है। इससे यहां पर साफ है कि तस्वीर अभी की नहीं, बल्कि 5 साल पहले की है।
कैप्शन में लिखा है “रंग रंगीले परजातंतर” के प्रारंभिक रूझान आना शुरू हो गये हैं..! अच्छा, बताओ तो! ये किस पार्टी का होगा?? मप्र उपचुनाव में भांडेर से भाजपा की प्रत्याशी रक्षा सिरोनियाँ (पूर्व कांग्रेसी विधायक, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य के साथ 35करोड़ लेकर – दल बदल कर कांग्रेस से भाजपा में चली गईं) के पति संतराम सिरोनियाँ गलती की क्षमा माँगते हुये फिर से जिताने की गुहार लगाते हुये विधानसभा उपचुनाव में अब चरण-लोट लगा रहे हैं।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर वायरल तस्वीर हमें humsamvet की वेबसाइट पर मिली। 11 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, “मध्य प्रदेश के भांडेर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रक्षा सिरोनिया के पति संतराम सिरोनिया की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में संतराम सिरोनिया कभी किसी के पैरों में लेटकर वोट मांग रहे हैं तो कभी किसी महिला के सिर से सिर सटाकर उसे असहज करते नजर आ रहे हैं।

अपनी जांच में हमें एक्स पर 9 अक्टूबर 2020 को अपलोड की गई तस्वीर मिली, जिसमें जमीन पर दंडवत लेटे नेता को संतराम सरोनिया बताया गया है।
इसलिए साफ़ होता है कि वायरल हो रही तस्वीर को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ कर असंबंधित दावा किया गया है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल तस्वीर मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर विधान सभा सीट पर हुए उपचुनाव 2020 के दौरान की है। जनता के पैरों पर गिरकर वोट मांग रहे नेता भाजपा के संतराम सरोनिया हैं व इस तस्वीर का बिहार में होने जा रहे चुनाव से कोई संबंध नहीं है।
Title:पैर पकड़कर वोट मांगते नेता की तस्वीर हालिया बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान की नहीं है, तस्वीर पुरानी है..
Fact Check By: Sarita SamalResult: False


