यह वीडियो वर्ष 2020 का है और इसका देश में वर्तमान में घट रही घटनाओं से कोई संबन्ध नहीं है।
वर्तमान में देश में कई जगहों पर दो समुदाय के बीच दंगे व मारपीट हुई है। इसको लेकर कई दिनों से सोशल मंचों पर काफी सारे वीडियो व तस्वीरें वायरल हो रही है। इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि असम में हाथ में तलवार लेकर लोगों ने बाइक रैली निकाली व बताय जा रहा है कि पुलिस उन्हें किस तरह से पकड़ रही है। इस वीडियो के ज़रिये देश में पुलिस को असम पुलिस कार्यक्षमता का उदाहरण दिया जा रहा है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “पुलिस प्रशासन जब चाहेगा गुंडागर्दी 1 दिन में खत्म कर डालेगा। ऐसे पुलिस ऑफिसर को हम सेलूट करते हैं जो दंगा नियंत्रण करने के लिए मेहनत करते हैं और दंगे फसाद नहीं होने देते। विडियो आसाम कि बतायी जा रही है।“ (शब्दश:)
हमें एक यूज़र ने यह वीडियो हमारे व्हॉट्सएप फैक्टलाइन नंबर 9049053770 पर भी भेजा है।
उसमें वह दावा कर रहा है कि यह वीडियो वर्तमान में राजस्थान का है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
Read Also: अस्पताल बेड पर पैर रखने वाले IAS अफसर की यह तस्वीर पुरानी; गलत संदर्भ के साथ हो रही है फिर से वायरल
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने इस वीडियो को ठीक देखा। इसमें लिखा हुआ है कि यह वीडियो असम में स्थित तिनसुकिया का है। इसमें यह भी बताया गया है कि शस्त्र पुजा के अवसर पर एक बाइक रैली के दौरान युवा तलवारें और छुरे लेकर घुम रहे है। रास्ते पर पुलिस को देखने पर कई लोग वहाँ से भाग रहे है। इसमें आप यह भी देख सकते है कि पुलिस उनसे सवाल कर रही है कि किसी की इजाज़त लेकर रैली निकाली थी व कौन से दल के लोग है। उसमें से एक शख्स ने बताया कि वे बजरंग दल के लोग है।
जाँच के दौरान हमने एक और चीज़ देखी। वीडियो उपर दाहिनी ओर हमें ईस्ट मोजो डॉट कॉम का चिन्ह देखने को मिला। आप नीचे तस्वीर में देख सकते है।
इस जानकारी को ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें 27 अक्टूबर 2020 को ईस्ट मोजो ने प्रसारित किया हुआ यही वीडियो मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में भी यही लिखा है कि असम के युवाओं ने बाइक रैली के दौरान तलवारें लहरायी। उनमें से एक शख्स ने बताया कि वे बजरंग दल का सदस्य है।
इससे हमें समझ आया कि यह वीडियो अभी का नहीं बल्की दो साल पुराना है।
27 अक्टूबर 2020 को प्रकाशित ईस्ट मोजो के लेख में हमने पाया कि 26 अक्टूबर 2020 को तिनसुकिया में करीब 70 लोगों के एक समूह ने हाथों में तलवार और कुल्हाड़ी लिये बाइक रैली निकाली थी। कथित तौर पर भगवा संगठन बजरंग दल द्वारा की गई रैली को ‘शस्त्र पूजन’ के अवसर पर निकाले गए जुलूस का हिस्सा बताया गया था। लगभग 20-25 मोटरसाइकिल पर सवार हाथों में तलवार लिये लोगों ने थाना चरियाली से हिजुगुरी की ओर से ये रैली निकाली थी। जैसे ही पुलिस को पता चला उन्होंने उनका पीछा किया। पुलिस ने बताया कि इस तरह की रैली की कोई अनुमति नहीं ली गयी थी। उन्होंने इसमें शामिल चार लोगों को तीन मोटरसाइकिलों के साथ हिरासत में लिया था।
Read Also: बच्चों को बंदूक चलाना सिखाने का यह वीडियो भारत के किसी मदरसे का नहीं, बल्की अफगानिस्तान का है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें दिखायी गयी घटना वर्ष 2020 में घटी थी। इसका हाल ही में देश में हो रही घटनाओं से कोई संबन्ध नहीं है।
Title:वर्ष 2020 में असम में तलवार के साथ निकाली गयी रैली में पुलिस ने लोगों को पकड़ने के वीडियो को अभी का बताया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: Missing Context
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…