False

पुलिस द्वारा बदमाशों का परेड निकाले जाने का वीडियो यूपी का नहीं भोपाल का है, फर्जी सांप्रदायिक दावा वायरल..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक पहले तलवार लेकर धमकी देते दिखाई देते हैं और उसके बाद पुलिस युवकों का कान पकड़ कर परेड करवाती नजर आती है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यूपी में पुलिस ने तलवार लहराकर गुंडागर्दी करते इन मुस्लिमों को पकड़कर उनका जुलूस निकाला।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- आज योगी जी ने पेल हि दिया…

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान सेपता चलता है कि….

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें लाइव हिंदुस्तान की वेबसाइट पर 1 जनवरी 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो की तस्वीर मौजूद है। प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ये  भोपाल के टीटी नगर का मामला  है। 

 भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों कुछ बदमाशों का तलवार लहराते हुए और गाली गलौज करते हुए एक वीडियो सामने आया था।  ये लड़के मारपीट कर दूसरे पक्ष को धमकी दे रहे थे। 

वीडियो के वायरल हो जाने के बाद टीटी नगर पुलिस हरकत में आई थी और लड़कों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला था।

NDTV न्यूज में प्रकाशित  खबर में बदमाशों के नाम आकाश गजबी, उदय सराठे, आकाश सोनी, नितेश जाट, लक्की सेन, जय रावत, और रितिक वाल्मीकि बताए गए हैं।

इसके अलावा, हमें इस संबंध में ujjawalsandesh web tv के यूट्यूब अकाउंट से 31 दिसंबर 2024 को अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट भी मिली। इस रिपोर्ट में परेड वाले दृश्य और टीटी नगर के थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया का बयान मौजूद है।

थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि एक फरियादी ने सूचना दिया था कि अज्ञात बदमाशों ने पंचशील नगर में रखी हुई उसकी स्कॉर्पियो के साथ तोड़-फोड़ की है और पहले भी गाली गलौज किया है। इसी आधार पर छह आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा कायम हुआ था। 

घटना की गंभीरता को देखते हुए हमने तत्काल टीम भेजकर सभी अपराधियों को गिरफ्तार करवाया और इनके अपराधिक रिकॉर्ड भी हैं।

इस घटना में आकाश नेपाली, नितेश जाटव गजनी, लक्की सेन, जय राउत और आकाश गजभिये शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “घटना स्थल का वेरिफिकेशन कराने के लिए हम उनको लेकर गए थे। 

जब इस तरह धमकाने वाले वीडियो आते हैं तो उस एरिया के लोग दहशत में रहते हैं। इसलिए पुलिस तत्काल कार्रवाई करके उनको मौके पर ले जाकर लोगों का दहशत दूर करने का प्रयास करती है।

स्पष्टीकरण के लिए हमने टीटी नगर के थाने में  संपर्क किया।थाने में पुलिस अधिकारी ने वायरल दावे का खंडन करते हुए साफ़ कहा कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है और कोई आरोपी मुस्लिम नहीं है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल दावा फर्जी है ।ये घटना यूपी की नहीं बल्कि भोपाल की है। इस घटना में शामिल कोई भी आरोपी मुस्लिम नहीं है।

Title:पुलिस द्वारा बदमाशों का परेड निकाले जाने का वीडियो यूपी का नहीं भोपाल का है, फर्जी सांप्रदायिक दावा वायरल..

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

9 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 day ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago