Social

भैंस को गोली मारने का वीडियो पाकिस्तान का है; भारत का बोलकर वायरल…

यह वीडियो भारत का नहीं है। इसमें दिखायी गयी घटना पाकिस्तान के कराची की है। 

इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। उसमें आप कई लोगों को एक भैंस को पकड़ने के लिये उसके पीछे भागते हुये देख सकते है। उसमें कुछ लोग हथियार लेकर भैंस को पकड़ रहे है। कुछ समय बाद एक शख्स भैंस को राइफल से गोली मार देता है। 

यह वीडियो भारत का बोलकर फैलाया जा रहा है। 

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “एक जानवर के लिए इतने हथियार निकले हैं और हथियारों की कैटेगरी पर भी ध्यान दीजिए। आप कहा हो? क्या हैं आपकी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य? आप की सोच केवल पेट्रोल-गैस-प्याज़-टमाटर के बढ़ते दाम पर सरकारों को कोसने तक ही सीमित हैं।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक


Read Also: पाकिस्तान की तस्वीर को भारत के सरकारी स्कूलों की खस्ता हालत के रूप में वायरल


अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच करने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो स्पोर्ट्सन्यूज़ 247 उर्दू नामक एक चैनल पर 21 जुलाई 2021 को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि कराची में कुर्बानी 2021 से पहले भैंस बेकाबू होकर भाग गयी थी। लोगों ने उस पर गोली चलाई।

आर्काइव लिंक

इसको ध्यान में रखकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमने 22 जुलाई 2021 को गल्फ न्यूज़ के वेबसाइट पर प्रकाशित खबर में पाया कि कराची में ईद-उल-अजहा के दिन एक भैंस के बलिदान देने से पहले उसके मालिकों ने उसपर अत्याचार कर उसे गोली मारी। 

यह घटना कराची के स्कीम-33 इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी की है। भैंस की बलि देने से पहले उसे वश में करने के लिये रिपीटर राइफल और टीटी पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। इस घटना का संज्ञान लेते हुये पुलिस ने इस मामले में लगभग चार लोगों को हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है कि यह घटना लगभग एक घंटे तक चली। उस समय भी यह वीडियो काफी वायरल हुआ था और इंटरनेट पर लोग इस घटना पर काफी आक्रोश जता रहे थे।

आर्काइव लिंक

इससे हम यह कह सकते है कि यह वीडियो पाकिस्तान के कराची का है।


Read Also: तिरंगे के अपमान का वायरल वीडियो केरल से नहीं; वो तो पाकिस्तान के कराची शहर का है


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ पूरा कथन नहीं बताया गया है। यह वीडियो भारत का नहीं बल्की पाकिस्तान के कराची का है।

Title:भैंस को गोली मारने का वीडियो पाकिस्तान का है; भारत का बोलकर वायरल…

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context

Recent Posts

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

6 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

6 hours ago

बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी की पुरानी तस्वीर को भारत-पाक के हालिया तनाव से जोड़ा जा रहा है।

वायरल तस्वीर सितंबर 2016 में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी अब्दुल कयूम की…

9 hours ago

सियालकोट पर भारत द्वारा किये गए हमले का नहीं है ये वीडियो, दावा फर्जी…

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर भारत की तरफ से…

9 hours ago

रोते लोगों का वायरल वीडियो 6 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन मौजूद  है, वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंध नहीं…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

1 day ago

जॉर्जिया में लगी आग का वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल…

इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से नहीं है कोई संबंध, जार्जिया की घटना का वीडियो…

2 days ago