Social

2022 में यूपी के सहारनपुर में हुई हिंसा में गिरफ्तार लोगों का वीडिया मीरा रोड हिंसा से जोड़ कर वायरल….

मुबंई के मीरा रोड इलाके में भड़की सांप्रदायिक हिंसा से जोड़ते हुए कुछ लोगों को पुलिस द्वारा पिटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मीरा रोड में दंगा करने वाले उपद्रवियों का मुबंई पुलिस क्या हाल कर रही है ये इस वीडियो में देखा जा सकता है।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- मीरा रोड वालों को अब समझ आया होगा शायद , वैसे तो गीदड़ों की तरह झुंड में दंगा कर लेते हैं ,जब डंडे पड़ते हैं तो, मोये मोये हो जाती है।

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो से तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल पोस्ट की तस्वीर हमें दी लल्लनटॉप की पेज पर मिला। जिसमें खबर 15 जून 2022 को प्रकाशित है। इसके अनुसार जून 2022 को नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर 10 जून को हुई हिंसा के मामले में सहारनपुर  पुलिस ने 50 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

इसी के बाद ये वीडियो वायरल हुआ था। उस वक्त कई लोगों का कहना था कि सहारनपुर पुलिस ने इस बात से इंकार कर दिया था कि ये सहारनपुर का वीडियो है। निम्न में पुरी खबर देखें। 

खबरों के अनुसार, पुलिस  ने भी इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वही लोग दिख रहे हैं जिन्हें वायरल वीडियो में पीटा जा जा रहा है।

 इसके बाद ये कहा जाने लगा था कि वीडियो सहारनपुर थाने का ही है। इसे देखते हुए पुलिस की दोबारा किरकिरी हुई थी और फिर मामले की जांच के आदेश  गए थे। 

इससे यह तो साबित हो जाता है कि पिटाई वाला वह वीडियो सहारनपुर के सिटी कोतवाली का है जो पुराना है।

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, इस वीडियो का मीरा रोड हिंसा से कुछ लेना-देना नहीं है । ये वीडियो जून 2022 में यूपी के सहारनपुर में हुई हिंसा के बाद वायरल हुआ था।

Title:2022 में यूपी के सहारनपुर में हुई हिंसा में गिरफ्तार लोगों का वीडिया मीरा रोड हिंसा से जोड़ कर वायरल….

Written By: Saritadevi Samal

Result: Misleading

Recent Posts

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

2 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

2 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

2 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

2 days ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

6 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

6 days ago