इज़रायल को समर्थन देते हुए अमेरिका ने हाल ही में ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया । इस घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में लोग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान पर हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है – “अमेरिका मैं डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, लगे गो बैक के नारे ! अमेरिका द्वारा किए गए ईरान पर हमले के विरोध मैं प्रदर्शन !”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें जेस पोर्टर नामक इंस्टाग्राम यूज़र की तरफ से 15 जून को वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया मिला।
इसमें कहा गया है कि वीडियो 14 जून 2025 को सैन डिएगो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन को दर्शाता है। आगे कैप्शन में ‘नो किंग्स’ हैशटैग का उल्लेख किया गया है।
इसके बाद हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड सर्च किए, जिसमें हमें 14 जून को अमेरिका में हुए ‘नो किंग्स’ विरोध प्रदर्शनों से जुड़ी रिपोर्टें मिलीं।
रिपोर्टों के मुताबिक, ये प्रदर्शन ट्रंप के 79वें जन्मदिन पर वॉशिंगटन डीसी में आयोजित की जा रही ‘आर्मी डे परेड’ के विरोध में किए गए थे। इनका आयोजन विभिन्न कार्यकर्ता संगठनों द्वारा किया गया था। प्रदर्शनकारियों का उद्देश्य ट्रंप प्रशासन की कथित अधिनायकवादी नीतियों और भ्रष्टाचार का विरोध करना था। अधिक जानकारी यहां, यहां और यहां पढ़ सकते हैं।
एबीसी 10 न्यूज ने अपने यूट्यूब चैनल पर 14 जून को सैन डिएगो काउंटी में हुए “नो किंग्स” विरोध प्रदर्शन का सीधा प्रसारण किया था। इस रिपोर्ट में उसी क्षेत्र का फुटेज भी दिखाया है जैसा वायरल वीडियो में दिख रहा है
नीचे दी गई तुलनात्मक तस्वीरों को देखने पर साफ होता है कि एबीसी 10 न्यूज द्वारा साझा किए गए वीडियो और वायरल क्लिप में दिखाया गया स्थान एक ही है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो का अमेरिका-ईरान संघर्ष से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो 14 जून को सैन डिएगो, अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ हुए ‘नो किंग्स’ विरोध प्रदर्शन का है, जिसे भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।
Title:अमेरिकी नागरिको का डोनाल्ड ट्रंप विरोधी प्रदर्शन का पुराना वीडियो ईरान पर हमले के विरोध का बताकर वायरल
Fact Check By: SAGAR RAWATEResult: False
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस कुछ युवकों की डंडों…
यह वीडियो मौजूदा इजरायल -ईरान युद्ध से सम्बंधित नहीं है। वीडियो अक्टूबर 2023 का है…
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को क्रेन से लटकाए जाने का एक वीडियो तेजी से…
बिहार में महिलाओं को बांटे जाने वाले मुफ्त सैनिटरी पैड के भीतर नहीं है राहुल…
इजरायल की संसद में सांसदों के बीच मारपीट का नहीं है यह वायरल वीडियो, दावा…
उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…