Political

क्या मोहन यादव सीएम बनने के बाद अधिकारीयों को भ्रष्टाचार के लिए हड़का रहे हैं?

मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव के वायरल एक वीडियो में वो सीएम बनने के बाद भ्रष्ट कर्मचारियों को चेतावनी दे रहे हैं। फैक्ट चेक से पता चला कि ये वीडियो डेढ़ साल पुराना है अभी का नहीं। 

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन लाल यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो भ्रष्टाचारियों को बेहद सख्त लहजे में चेतावनी देते नज़र आ रहे हैं। दरअसल सीएम बनने के बाद से मोहन यादव का ताबड़तोड़ एक्शन दिखाई दे रहा है। जिसके तहत उनके द्वारा राज्य में दो जगह बुलडोजर की कार्रवाई हो चुकी है। इसी सन्दर्भ में वायरल हुए एक वीडियो में वो भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारीयों को हड़का रहे हैं। वीडियो एक फेसबुक रील में और ये दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के नए मुख्य मंत्री भ्रष्टाचार विरोधी हैं। यूज़र द्वारा साझा किए गए जा रहे इस वीडियो टेक्स्ट में लिखा गया है कि …

“मध्य प्रदेश के नए मुख्य मंत्री भ्रष्टाचार विरोधी। पटवारी गिरदावल तहसीलदार कांन खोलकर सुन लें, यदि ये बेईमानी करते दिखे, तो नौकरी करने लायक नहीं छोड़ेंगे।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने इस वीडियो की खोज के लिए गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड्स सर्च किए। परिणाम में हमें ये वीडियो पंजाब केसरी मध्यप्रदेश के यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोडेड मिला। जिसके नीचे कैप्शन में लिखा था कि पटवारी, गिरदावर, तहसीलदार मंत्री मोहन यादव की चेतावनी कान खोलकर सुन लें – बेइमानी की तो टांग दिए जायेंगे। वीडियो 17 मई 2022 में देखा जा सकता है। 

इसके बाद हमने वीडियो से जुड़ी एक और रिपोर्ट को पत्रिका की वेबसाइट पर 17 मई 2022 में प्रकाशित देखा। जिसके अनुसार जन समस्या निवारण शिविर के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव 200 से ज्यादा कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण के लिए पहुचें थें। जहां उन्होंने राजगढ़ में जन समस्या निवारण शिविर में हिस्सा लिया था। यहीं पर उनके द्वारा राजस्व से जुड़ी हुई समस्याओं का तुरंत निराकरण करने की बात कही थी। और ये भी कहा था कि किसी भी आवेदक को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गिरदावर, पटवारी, तहसीलदार सुन ले। यदि किसी ने भी बदमाशी की तो यही सस्पेंड करते हुए टांग कर जाएंगे। उन्होंने कहा किसी भी योजना के लिए गरीब परेशान ना हो। लोगों की समस्याओं का निराकरण करें किसी तरह की बदमाशी ना की जाए, यदि कोई ऐसा करता है तो यह बहुत गलत बात है। 

इस प्रकार से यह साफ़ हुआ कि मोहन यादव ने ये बयान पिछले साल शिवराज कैबिनेट में मंत्री रहते हुए दिया था, ना कि मुख्यमंत्री बनने के बाद हाल में।  

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल हुआ अभी का नहीं डेढ़ साल पुराना है। जब शिवराज कैबिनेट में मंत्री रहते हुए मोहन लाल यादव ने भ्रष्टाचार पर अधिकारीयों को चेतावनी दी थी।

Title:क्या मोहन यादव सीएम बनने के बाद अधिकारीयों को भ्रष्टाचार के लिए हड़का रहे हैं?

Written By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

14 hours ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

15 hours ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

4 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

5 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

5 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

6 days ago