False

बांग्लादेश में बुजुर्ग मुस्लिम शख्स से बदसलूकी का वीडियो पश्चिम बंगाल का बताकर  वायरल…

एक रोते हुए बुजुर्ग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर  तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ट्रेन का टिकट होने के बावजूद भी अतिरिक्त पैसा नहीं देने पर पश्चिम बंगाल में इस बुजुर्ग मुस्लिम शख्स को पीट कर मार दिया गया। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- ट्रेन का टिकट होने के बावजूद भी एक्स्ट्रा पैसा नहीं देने पर मुस्लिम बुजुर्ग को लात-घूंसा से पीट पीटकर मार दिया गया  पश्चिम बंगाल… और संघी कह रहे है हिन्नु खतरे में है।

 

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें  Rtv न्यूज के फेसबुक पेज पर मिला। यहां पर वीडियो को 30 मार्च 2025 को शेयर किया गया था।

इस वीडियो के साथ बांग्ला कैप्शन में बताया गया कि ट्रेन टिकट होने के बावजूद अतिरिक्त पैसे न देने पर यात्री को लात-घूंसे से पीटा गया था जिससे वह घायल हो गया ।

अधिक सर्च करने पर हमें Rtv News के यूट्यूब चैनल पर भी इस घटना का वीडियो मिला।  वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में बताया गया कि ट्रेन टिकट होने के बावजूद अतिरिक्त पैसे न देने पर पुलिस ने यात्री की बुरी तरह पिटाई की और यात्री को घायल कर दिया। 

इस वीडियो के लंबे वर्जन में पुलिस, आरोपी को पीड़ित से माफ़ी मंगवाती भी नजर आती है।जांच में हमने पाया कि इस मामले में पीड़ित वृद्ध की मृत्यु होने का दावा भी फ़र्ज़ी है।निम्न में पुरी वीडियो  देखें।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने अलग अलग की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया।  परिणाम में हमें वायरल वीडियो से संबंधित कई बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।जिसे यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है।

 वायरल क्लिप के दृश्यों के साथ प्रकाशित रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वीडियो में नजर आ रहे पीड़ित का नाम फूल मिया है। फूल मिया बांग्लादेश की कस्बा नामक जगह के निवासी हैं। 30 मार्च की दोपहर जब वे महानगर एक्सप्रेस ट्रेन में चटगांव से कस्बा आ रहे थे, तब रास्ते में ट्रेन के पावर कार ऑपरेटर कौसर मियां ने उनसे टिकट होने के बावजूद 200 टका की मांग की थी। जब फूल मियां ने पूछा कि उससे पैसे क्यों मांगे गए हैं, तो कौसर मियां गुस्सा हो गए और उसने पीड़ित को पीटना शुरू कर दिया। बाद में जब पीड़ित के एक सहयात्री ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने ब्राह्मणबरिया में कस्बा रेलवे स्टेशन को जाम कर दिया।

 इसके बाद उपजिला प्रशासन, पुलिस और सेना के जवानों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और आरोपी रेलवे कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पश्चिम बंगाल में मुस्लिम बुजुर्ग को पीटकर मारने के दावे से शेयर हो रहा वीडियो, बांग्लादेश का है। इस घटना में बुजुर्ग को जान से मारने का दावा भी फ़र्ज़ी है।

Title:बांग्लादेश में बुजुर्ग मुस्लिम शख्स से बदसलूकी का वीडियो पश्चिम बंगाल का बताकर वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

4 hours ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

5 hours ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

18 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

18 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

3 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

3 days ago