Social

लॉ की परीक्षा में हुई सामूहिक नकल का वीडियो UPSC एग्जाम का बता कर वायरल…..

सोशल मीडिया पर सामूहिक नकल कर रहे परीक्षार्थियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यूपी के यूपीएससी परीक्षा में परीक्षार्थी सामूहिक  नकल कर रहे हैं। इसको लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- यूपीएसई परीक्षा में गड़बड़ियों के कारण उत्तर से सबसे ज्यादा आईएएस, आईपीएस अधिकारी। कृपया सभी ग्रुप और स्टेटस पर शेयर करें ऐसा है यूपी सरकार। काम करता है, ऐसे दरिंदों से और क्या उम्मीद की जा सकती है।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्ड का इस्तेमाल किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें आजतक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो के साथ ये खबर 29 फ़रवरी 2024 को प्रकाशित है। 

खबर के अनुसार ये वीडियो LLB एग्जाम का है। 

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक परीक्षा केंद्र पर छात्र खुलेआम नकल कर रहे थे। वीडियो बनाने वाले शिवम का दावा है कि कॉलेज ने एडमिट कार्ड देने से इनकार कर दिया।  नकल करवाने के नाम पर उससे 50 हजार की रकम मांगी गई।  शिवम ने दूसरे कमरे से परीक्षा केंद्र पर हो रही चीटिंग का फेसबुक लाइव किया था। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। परिणाम में हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। इसके अलावा इस खबर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। 

खबर के अनुसार बाराबंकी के सिटी लॉ कॉलेज में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। यहां शिवम सिंह नाम के एलएलबी के एक छात्र ने 27 फरवरी को पहली पाली में परीक्षा के दौरान हुई नकल को फेसबुक पर लाइव कर दिया था। 

आर्काइव 

वीडियो वायरल होने के बाद लॉ की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कॉलेज को छह साल तक के लिए परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने का फैसला भी सुनाया गया है।

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, यूपीएससी परीक्षा में सामूहिक नकल करने का दावा फर्जी है। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित एक कॉलेज में लॉ की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल का है।

Title:लॉ की परीक्षा में हुई सामूहिक नकल का वीडियो UPSC एग्जाम का बता कर वायरल…..

Written By: Saritadevi Samal

Result: Misleading

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago