Categories: FalseSocial

भरी वर्षा के चलते गटर में से बच्चे को बचाने का वीडियो मुंबई से नहीं बल्कि पाकिस्तान से है।

वर्तमान में मुंबई में हो रहीं मूसलाधार बरसात के चलते शहर में कई जगह जल भराव की स्थिति व शहर के कई हिस्सों से भूस्खलन की ख़बरें आ रहीं है, इस संदर्भ में सोशल मंचों पर कई सारे वीडियो व तस्वीरों को साझा किया जा रहा है जिनमें से कुछ गलत व् भ्रामक हैं, ऐसा ही एक वीडियो जिसमें तेज गति से पानी बहता नज़र आ रहा है और लोगों की भीड़ दिख रही है, दो- तीन व्यक्ति लकड़ी से पानी का बहाव रोकने की कोशिश कर रहें हैं और कुछ व्यक्ति एक बच्चे को गटर में से निकाल रहे है । इसके अतिरिक्त वीडियो में आप लोगों की हड़बड़ाहट व घबराहट भरी आवाजें भी सुन सकतें हैं।

इस वीडियो को सोशल मंचों पर वर्तमान मुंबई में डोंगरी का बताया जा रहा है।, “डोंगरी में एक आदमी को गटर से निकालकर बचाया गया।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

एक सोशल मंच उपभोक्ता ने कुछ ऐसे ही वीडियों का समूह पोस्ट किया है और मैसेज के अनुसार मुंबई की वर्तमान हालत को उन वीडियों में दिखाये गये दृष्य जैसी बताया है। उस वीडियो के समूह में वाईरल हो रहा यह वीडियो भी शामिल है।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से इस वीडियो के साथ वाईरल हो रहे मैसेज के बारे में जाँच की तो हमें इस मैसेज से संबन्धित एक भी समाचार लेख नहीं मिला। तत्पश्चात हमने इन्वीड टूल के माध्यम से इस वीडियो को रीवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें कुछ सोशल मंचों पर इससे सम्बंधित पोस्ट और समाचार लेख मिले जो कि उर्दू भाषा में थें। इन लेखों का जब हमने अनुवाद किया तो हमें यह घटना 28 जुलाई 2020 को पाकिस्तान में घटित मालूम हुई। 29 जुलाई 2020 को प्रकाशित हुए समाचार लेख में लिखा है कि पाकिस्तान के कराची के ओरंगी टाउन में बनारस चौक के पास भारी बरसात के चलते यह घटना घटी थी।

हमें इस वीडियो और उसमें दिखाई गयी घटना की सूचना रीपोर्टसेंटर, स्टेसव्यूह, जंग न्यूज़ इन सभी प्रतिष्ठित न्यूज़ वैबसाइटों पर भी मिलीं। 

आर्काइवलिंकआर्काइवलिंकआर्काइवलिंक

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। वाईरल वीडियो जिसमें एक बच्चे को गटर में से निकाल रहे है वह वीडियो पाकिस्तान के कराची का है।

Title:भरी वर्षा के चलते गटर में से बच्चे को बचाने का वीडियो मुंबई से नहीं बल्कि पाकिस्तान से है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

8 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

8 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago