Categories: FalseSocial

भरी वर्षा के चलते गटर में से बच्चे को बचाने का वीडियो मुंबई से नहीं बल्कि पाकिस्तान से है।

वर्तमान में मुंबई में हो रहीं मूसलाधार बरसात के चलते शहर में कई जगह जल भराव की स्थिति व शहर के कई हिस्सों से भूस्खलन की ख़बरें आ रहीं है, इस संदर्भ में सोशल मंचों पर कई सारे वीडियो व तस्वीरों को साझा किया जा रहा है जिनमें से कुछ गलत व् भ्रामक हैं, ऐसा ही एक वीडियो जिसमें तेज गति से पानी बहता नज़र आ रहा है और लोगों की भीड़ दिख रही है, दो- तीन व्यक्ति लकड़ी से पानी का बहाव रोकने की कोशिश कर रहें हैं और कुछ व्यक्ति एक बच्चे को गटर में से निकाल रहे है । इसके अतिरिक्त वीडियो में आप लोगों की हड़बड़ाहट व घबराहट भरी आवाजें भी सुन सकतें हैं।

इस वीडियो को सोशल मंचों पर वर्तमान मुंबई में डोंगरी का बताया जा रहा है।, “डोंगरी में एक आदमी को गटर से निकालकर बचाया गया।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

एक सोशल मंच उपभोक्ता ने कुछ ऐसे ही वीडियों का समूह पोस्ट किया है और मैसेज के अनुसार मुंबई की वर्तमान हालत को उन वीडियों में दिखाये गये दृष्य जैसी बताया है। उस वीडियो के समूह में वाईरल हो रहा यह वीडियो भी शामिल है।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से इस वीडियो के साथ वाईरल हो रहे मैसेज के बारे में जाँच की तो हमें इस मैसेज से संबन्धित एक भी समाचार लेख नहीं मिला। तत्पश्चात हमने इन्वीड टूल के माध्यम से इस वीडियो को रीवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें कुछ सोशल मंचों पर इससे सम्बंधित पोस्ट और समाचार लेख मिले जो कि उर्दू भाषा में थें। इन लेखों का जब हमने अनुवाद किया तो हमें यह घटना 28 जुलाई 2020 को पाकिस्तान में घटित मालूम हुई। 29 जुलाई 2020 को प्रकाशित हुए समाचार लेख में लिखा है कि पाकिस्तान के कराची के ओरंगी टाउन में बनारस चौक के पास भारी बरसात के चलते यह घटना घटी थी।

हमें इस वीडियो और उसमें दिखाई गयी घटना की सूचना रीपोर्टसेंटर, स्टेसव्यूह, जंग न्यूज़ इन सभी प्रतिष्ठित न्यूज़ वैबसाइटों पर भी मिलीं। 

आर्काइवलिंकआर्काइवलिंकआर्काइवलिंक

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। वाईरल वीडियो जिसमें एक बच्चे को गटर में से निकाल रहे है वह वीडियो पाकिस्तान के कराची का है।

Title:भरी वर्षा के चलते गटर में से बच्चे को बचाने का वीडियो मुंबई से नहीं बल्कि पाकिस्तान से है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

3 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

5 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

5 days ago