Social

भूस्खलन का यह वीडियो नासिक के सापुतारा का नहीं है, असम का है।

यह वीडियो नासिक के सापुतारा घाट पर हुये भूस्खलन का वीडियो नहीं है। इसमें दिखायी गयी घटना असम की है।

भूस्खलन का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। आप देख सकते है कि घाट में एक ट्रक खड़ा हुआ है व कुछ लोग रास्ते पर खड़े हुये है। अचानक से पहाड़ की मिट्टी व पत्थर तेज़ी से रास्ते पर गिर जाते है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो महाराष्ट्र के नासिक- सापुतारा रोड का है।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “नासिक सापुतारा मार्ग में टूटा पहाड़ मूसलाधार हो रही बारिश से सापुतारा में गिरी चट्टान। बड़ा हादसा होते होते बचा नासिक में 72 घंटो से हो रही भारी बारिश से नासिक सापुतारा में पहाड़ गिरने से नासिक सापुतारा मार्ग बंद। नासिक से सापुतारा मार्ग बंद होने से गुजरात जाने के सारे रास्ते बंद हो गये। पुरे मार्ग में पत्थर ही पत्थर नजर आ रहे है।“

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया, तो हमें 11 जुलाई को प्रसारित न्यूज़ 18 इंडिया के चैनल पर एक रिपोर्ट मिली। उसमें बताया गया है कि नासिक के सापुतारा घाट पर पहाड़ खिसका व सड़क पर आया पहाड़ का मलबा। इस वजह से रास्ते का आवागमन बंद हो गया था व कई वाहन रास्ते पर फंसे हुये थे। आप इस रिपोर्ट को नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

फिर फैक्ट क्रेसेंडो ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिये महाराष्ट्र टाइम्स, नासिक के निवासी संपादक शैलेंद्र तनपुरे से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि, “नासिक- सापुतारा रोड़ पर कुछ दिन पहले भूस्खलन की घटना ज़रूर हुई थी पर वीडियो जैसा इतना बड़ा हादसा नहीं हुआ था। मैं दावे के साथ कहता हूँ कि यह वीडियो सापुतारा घाट में हुई घटना का नहीं है। ये कहा का है, अब तक इसका पता नहीं चल पाया है।“

इससे हमें इस बात की पुष्टि हो गयी कि यह वीडियो सापुतारा घाट का नहीं है।

फिर यह वीडियो है कहा का?

गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमने पाया कि यह वीडियो 23 जून से इंटरनेट पर वायरल है। कई लोगों के मुताबिक कि यह वीडियो असम के सिलचर-मिजोरम राष्ट्रीय राजमार्ग का है। जाँच के दौरान हमने इस वीडियो को इंडिया टुडे ग्रुप के तक न्यूज चैनल पर प्रसारित किया हुआ पाया। उसमें बताया गया है कि यह वीडियो असम का है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो असम का है, नासिक- सापुतारा रोड़ का नहीं।

Title:भूस्खलन का यह वीडियो नासिक के सापुतारा का नहीं है, असम का है।

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago