False

साउथ कोरिया स्थित इंस्पायर रिसॉर्ट के वीडियो को चीनी मॉल का बता कर वायरल किया जा रहा है …..

छत पर एलईडी डिस्प्ले वॉल  का  खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। जिसमें  देखा जा सकता है कि  देखते ही देखते छत की दीवारों पर बड़ी और छोटी समुद्री मछलियां तैर रही हैं। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो एक मॉल का है, जो की चीन में स्थित है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- चीन में लोग बदलते छत को देखने के लिए इस मॉल में आते हैं।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल में हमने सबसे पहले वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट ले कर  तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की तस्वीर हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो के कैप्शन में लिखा है INSPIRE RESORT – UNDER THE BLUE LAND। 

इसके अलवा चैनल में पोस्ट किए गए वीडियो के डिस्क्रिप्शन में यूट्यूबर ने लिखा है – इस सप्ताह, मैं और मेरा बच्चा येओंगजोंगडो में इंस्पायर रिज़ॉर्ट गए। यह देखने में वाकई बहुत अच्छा है और बच्चे इसे पसंद करते हैं। 

अधिक जानकारी के लिए हमने इंस्पायर रिज़ॉर्ट के बारे में गूगल मैप सर्च किया। परिणाम में हमें पता चला कि ये रिज़ॉर्ट साउथ कोरिया में है। 

जांच में आगे हमें इंस्पायरकोरिया के वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली। जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में दिखाई देने वाली जगह इस रिसॉर्ट के भीतर एक जगह है जिसे ऑरोरा एंटरटेनमेंट स्ट्रीट के नाम से जाना जाता है, जो इंस्पायर एंटरटेनमेंट रिसॉर्ट की वेबसाइट के अनुसार, 150 मीटर एलईडी डिस्प्ले से सुसज्जित है जो ऊंची छत और दीवारों को कवर करती है, जो मनोरम छवियों को प्रदर्शित करती है।

यूट्यूब और गूगल फोटोज पर कई यूजर्स ने ऑरोरा एंटरटेनमेंट स्ट्रीट के वीडियो पोस्ट किए हैं, जिन्हें यहां और यहां देखा जा सकता हैं। 

इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो में चीन में स्थित कोई मॉल नहीं है। यह मोहेगन इंस्पायर एंटरटेनमेंट रिज़ॉर्ट है, जो दक्षिण कोरिया में स्थित है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये तस्वीर चीन में स्थित किसी मॉल की नहीं है। ये दृश्य साउथ कोरिया के इंचियोन में ‘मोहेगन इंस्पायर एंटरटेनमेंट रिज़ॉर्ट’ का हैं। 

Title:साउथ कोरिया स्थित इंस्पायर रिसॉर्ट के वीडियो को चीनी मॉल का बता कर वायरल किया जा रहा है …..

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

13 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

13 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago