वायरल वीडियो में दिख रही दृश्य फिल्म ‘गाँधी’ का नहीं, बल्कि 2001 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘वीर सावरकर’।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हम महात्मा गाँधी और वीर सावरकर के किरदार निभा रहे कलाकारों को बातचीत करते हुए देख सकते है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये साल 1982 में आये ऑस्कर विजेता फिल्म ‘गांधी’ का दृश्य है। दावे अनुसार इस फिल्म का निर्देशक रिचर्ड एटनबरो है।
वीडियो में गांधी और सावरकर के बीच समाज में मौजूद जाति व्यवस्था पर बात कर रहे थे। इस बातचीत में हम सावरकर को जातिवाद को समाप्त करने का सुझाव देते हुए सुन सकते है जबकि गाँधी जी जाति व्यवस्था का बचाव करते हुए नज़र आ रहे है। कहा जा रहा है कि उस समय इंदिरा गाँधी देश के प्रधानमंत्री थी।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “प्रस्तुत है 1982 में बनी “गांधी” फिल्म का एक दृश्य, वीर सावरकर और गांधी के बीच संवाद! सावरकर जी के विचारों की सच्चाई, दृढ़ता और उनका आत्मविश्वास और गांधी की आत्मविश्वास और तर्क विहीन, संशय भरी वाणी और जवाब नहीं होने पर सच्चाई से भागने की प्रवृत्ति साफ साफ दृष्टिगत होती है.कृपया ज़रूर सुने। ध्यान रहे यह फिल्म RSS या BJP वालों ने नहीं बल्कि विश्व प्रसिद्ध ब्रिटिश फ़िल्म निर्माता रिचर्ड एटनबरो ने काफी रिसर्च और अध्ययन कर के उस समय के सरकार के रजामंदी से बनाई थी! तब कांग्रेस की नेता इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थी!”
अनुसंधान से पता चलता है कि….
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें tattvaanveShaNam prakAsha के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। इस वीडियो को 4 अप्रैल 2011 को अपलोड किया गया था और इसके साथ दिए गये विवरण के अनुसार ये दृश्य ‘वीर सावरकर’ नामक फिल्म से है।
इस विवरण को ध्यान में रखते हुए हमने यूट्यूब पर एक और कीवर्ड सर्च किया जिसके परिणाम से हमें क्लासिक विंटेज मूवीज के यूट्यूब चैनल पर ये पूरी मूवी मिली। इस मूवी का नाम ‘वीर सावरकर’ है जो 2001 में रिलीज़ हुई थी।
विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित हिन्दी फ़िल्म है। इस फिल्म का निर्माण सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान ने सुधीर फड़के के नेतृत्व में किया था। इसका प्रीमियर 16 नवंबर 2001 को मुंबई, नई दिल्ली, नागपुर और छह अन्य भारतीय शहरों में हुआ। 28 मई 2012 को गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका गुजराती भाषा संस्करण जारी किया गया था।
IMDB वेबसाइट के अनुसार, ‘वीर सावरकर‘ मूवी 2001 को रिलीज हुआ था जिसके लेखक व डायरेक्टर वेद राही हैं। साथ ही 2001 में भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे, ना कि इंदिरा गाँधी।
साथ ही हमने ‘गाँधी’ नामक फ़िल्म के बारें में भी ढूँढा जिसे 1982 में रिलीज़ किया गया था और उसे रिचर्ड एटनबरो ने डायरेक्ट किया था।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के किये गये दावे को आंशिक रूप से गलत पाया है। वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य 1982 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘गाँधी’ का नहीं, बल्कि ये दृश्य फिल्म ‘वीर सावरकर’ का हिस्सा है जिसे 2001 में रिलीज़ किया गया था।
Title:गाँधी और सावरकर के बीच हो रही बातचीत का ये दृश्य फिल्म ‘गाँधी’ का नहीं, बल्कि ‘वीर सावरकर’ का है।
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: Partly False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…