ब्रुकलिन में मेट्रो में लगी आग का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल, हमास समर्थकों ने आग नहीं लगायी थी बल्कि इलेक्ट्रिक बाइक में लगी आग से यह घटना हुई थी।
पूरे विश्व में 25 दिसंबर को मनाये जाने वाले क्रिसमस त्यौहार की धूम हर तरफ दिखाई दी। वहीं सोशल मीडिया यूज़र्स की तरफ से क्रिसमस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें वायरल हुई तो वीडियो को पोस्ट किया गया । इसी सन्दर्भ में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में मेट्रो में लगी आग का वीडियो व्यापक रूप से साझा किया गया है। जिसमें मेट्रो स्टेशन पर लगी आग के बाद उठता धुआं दिखाई दे रहा है। इस बीच लोगों की आवाजाही हो रही है। इस वीडियो को यूज़र ने इस दावे के साथ शेयर किया है कि आग हमास के समर्थकों ने लगाई है। जिसमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि
“न्यूयॉर्क – क्रिसमस दिवस के शुरुआती घंटों में हमास के प्रशंसकों ने सबवे पर एक ट्यूब गाड़ी में आग लगा दी, जिससे डरे हुए यात्री अंदर फंस गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल वीडियो के विषय में छानबीन शुरू की , जिसके लिए हमने गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया। परिणाम में हमें एनडीटीवी वर्ल्ड न्यूज़ की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट प्रकाशित मिली। बताया गया है कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर न्यूयॉर्क सबवे में आग लगने से अफरा-तफरी मची। हादसे के दौरान सबवे में धुआं भर गया, जिससे कई यात्री फंस गए। बचाव के लिए आपातकालीन कर्मियों को बुलाना पड़ा। जबकि हादसा एक इलेक्ट्रिक बाइक में आग लगने से हुआ जिसमें कम से कम नौ लोग घायल हो गए थें।
इसी जानकारी के साथ हमने घटना से सम्बंधित रिपोर्टों को टाइम्स नाउ वर्ल्ड, रिपब्लिक वर्ल्ड और इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित देखा। जिसके अनुसार क्रिसमस की पूर्व संध्या पर न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में एक मेट्रो में इलेक्ट्रिक बाइक के कारण लगी आग में नौ लोग घायल हो गए थें और कई यात्री फंस गए थें।
कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो को साझा किया था। जिसमें मेट्रो के माध्यम से फैलते घने धुएं को दिखाया गया था। यात्रियों ने खुद को ट्रेन में फंसा हुआ पाया क्योंकि दरवाजे नहीं खुल रहे थें। दूसरी तरफ अन्य ने सीढ़ियों का उपयोग करके बाहर निकलने की कोशिश की। ।धुएं से भरे ट्रेन के डिब्बों और सबवे के अन्य हिस्सों में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए फायर टेंडर सहित कई आपातकालीन दल मौके पर पहुंचे।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया और डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है।
इस प्रकार यह स्पष्ट होता है कि हमने जिन तथ्यों को देखा उनमें कहीं भी हमास या उसके समर्थकों द्वारा घटना को अंजाम देने की कोई खबर नहीं मिली। बल्कि ये बात सामने आयी कि आग लगने की घटना इलेक्ट्रिक बाइक में लगी आग से हुई जिसमें 9 लोग घायल हो गए थें। ये घटना केवल एक एक्सीडेंट था नाकि किसी हमास समर्थक द्वारा किया गया अटैक का है।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जाँच के पश्चात् हमने वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक पाया है। मेट्रो में आग इलेक्ट्रिक बाइक के कारण लगी थी, जिसका हमास और या फिर उसके समर्थकों से कोई लेना देना नहीं है।
Title:हमास समर्थकों ने ब्रुकलिन में मेट्रो में आग नहीं लगायी थी बल्कि इलेक्ट्रिक बाइक में लगी आग से यह घटना हुई थी।
Written By: Priyanka SinhaResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…