भूकंप का वायरल वीडियो तुर्की का है जिसे दिल्ली एनसीआर का बता कर फेक वीडियो वायरल किया गया है।
बीते मंगलवार को दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। भूकंप के तगड़े झटके 2 बज कर 51 मिनट पर महसूस किए गए जिसका केंद्र नेपाल बताया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर आये इस भूकंप को लेकर कई पोस्ट और वीडियो की भरमार देखी जा रही है।जिसमें से यूज़र द्वारा एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बहुमंज़िला ईमारत गिरती नज़र आ रही है। करीब 30 मिनट के वायरल इस वीडियो के बैकग्राउंड में कयामत के कहर को लेकर बातें कहीं जा रही हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो दिल्ली एनसीआर में आये भूकंप का है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल वीडियो की खोज के लिए गूगल कीवर्ड का इस्तेमाल किया। ये पता लगाया कि वाकई में दिल्ली एनसीआर में आये भूकंप की वजह से कोई ईमारत इस प्रकार गिरी है ? परन्तु हम ऐसे किसी भी प्रकार के नतीजे तक नहीं पहुंचे। आगे हमने वायरल वीडियो से मिलते हुए वीडियो को यूट्यूब पर सर्च किया परिणाम में हमें तुर्की से जुड़ा वीडियो दिखाई दिया। जिसे सात महीने पहले स्काई न्यूज़ ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के हवाले से अपलोड किया गया था। यहां पर वायरल वीडियो वाला वर्जन हमें दिखाई दिया। जिसके नीचे कैप्शन में यह लिखा था कि तुर्की सीरिया में आये भूकंप की वजह से 4,300 से अधिक लोग मारे गए। वीडियो में टीवी एंकर को संबंधित जानकारी देते हुए देखा जा सकता है। साथ ही तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोगान , वहां के अधिकारी समेत रिपोर्टर भूकंप से जुड़े नुकसान व हालातों की जानकारी दे रहे हैं।
द सन के हवाले से भी इसी वीडियो को सात महीने अपलोडेड देखा जा सकता है।
इस संबंध में कई अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संगठनों द्वारा वीडियो को सात महीने पहले देखा जा सकता है। वीडियो उस वक़्त का है जब तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 7.8 थी।
इससे हम स्पष्ट होते हैं कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे से फैलाया गया है जिसका सम्बन्ध हाल की घटना से नहीं है।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जाँच के पश्चात हम स्पष्ट होते हैं कि वायरल वीडियो को फ़र्ज़ी दावे के साथ साझा किया गया है जो पूर्णतः गलत व भ्रामक है। वीडियो में दिखने वाले दृश्य दिल्ली एनसीआर में आये हाल के भूकंप का नहीं है।
Title:वीडियो में भूकंप से गिरती ईमारत के दृश्य दिल्ली एनसीआर का नहीं बल्कि तुर्की में आये भूकंप का है।
Written By: Priyanka SinhaResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…