Social

मणिपुर में मैतेई घरों पर कुकियों द्वारा ड्रोन से हमले का वीडियो वाकई सच है ? नहीं यह दावा गलत है

वायरल वीडियो को मणिपुर का हाल का बता कर गलत दावे से फैलाया जा रहा है। वीडियो म्यांमार के सागांग क्षेत्र का है।

मणिपुर में मैतेई समुदाय और कुकी जनजाति के बीच हो रहे जातीय संघर्ष पर विराम लगता नहीं दिख रहा है। इस बीच दिन ब दिन मणिपुर के हालात बेहद ही संज़ीदा होते जा रहे हैं। यह संघर्ष कब ख़त्म होगा इस पर संशय के बादल मंडराते दिख रहे हैं। बहरहाल सोशल मीडिया पर मणिपुर में हुईं और अब तक हो रही  हिंसा तथा झड़पों को दिखाने का दावा करते हुए कई असंबंधित वीडियो साझा किये जा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर 3 मिनट 26 सेकंड का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि दो लोग पहले ड्रोन चलाते हैं और उनको हवा में छोड़ देते हैं। जिसके बाद वो ड्रोन कुछ इमारतों पर बम गिरा देते हैं। यूज़र द्वारा यह वीडियो मणिपुर की हाल की हिंसा के नाम से साझा किया गया है। और ये दावा किया गया है कि मैतेई घरों कुकियों द्वारा ड्रोन का उपयोग कर के बमबारी की जा रही है। 

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…

कुकी उग्रवादियों ने ड्रोन हमला किया, कुकी वीडियो लीक

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को छोटे छोटे फ्रेम्स में कट किया व उससे निकली तस्वीरों का अलग- अलग रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें टेलीग्राम में एक वीडियो दिखाई दिया जो वायरल से पूरी तरह मेल खाती हुई दिखाई दी। इस वीडियो के नीचे लिखे लेख को गूगल ट्रांसलेट की मदद से चेक किया जहां हमें यह वीडियो 2 जून को अपलोड किया गया है ,ये पता चला। इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा था कि गाँव के चारों ओर चल रहे और क्षेत्र को आतंकित करने वाले सैन्य समूह पर बम हमले के दौरान दो लोग मारे गए।

वीडियो के निचे कुछ लिंक का संग्रह था जिस पर क्लिक कर हमने चेक किया की ये वीडियो और किन सोशल साइटों पर या वेबसाइटों पर मौजूद है ? इस दौरान हमने मांडले फ्री प्रेस रिलीज़ लिखा देखा। जिसकी मदद से हम मांडले फ्री प्रेस के यूट्यूब चैनल तक पहुंचे। यहां भी हमने इसी वीडियो को 2 जून  2023 की तारीख में अपलोडेड देखा। 

वीडियो के नीचे लिखे डिस्क्रिप्शन को ट्रांसलेट किया जहां हमने पाया की सागाइंग डिवीजन के एर्ताओ टाउनशिप में हत्यारे हथियारों के भरोसे गांवों में घूमते रहे। जब 31 मई को वा तान गांव में प्रवेश कर सैन्य समूह पर हमला करने पर दो सशस्त्र समूह मारे गए। 31 मई की दोपहर को, एर्ताओ टाउनशिप के वतन गांव में प्रवेश कर रहे सैन्य समूह पर मोनीवा जिला बटालियन (19) द्वारा हमला किया गया था। सैन्य समूह के साथ रात 8:00 बजे आधे घंटे से अधिक समय तक लड़ाई हुई, साथ ही पट्टी न्यांग गुरिल्ला बलों के सहयोग से ड्रोन और बम हमला भी किया गया था।

हालाँकि हमने मणिपुर में कुकियों द्वारा ड्रोन अटैक से जुड़ी समाचारों की और बारीकी से खोज की साथ ही एक पत्रकार से संपर्क साधते हुए वहां इस प्रकार के ख़बरों की जानकारी ली। उनके द्वारा यह स्पष्ट किया गया की ऐसी किसी भी प्रकार की सूचना या घटना नहीं हुई है। वीडियो फेक दावे से वायरल है।

इससे हमें पता चला की वीडियो का संबंध मणिपुर से नहीं है।

निष्कर्ष

तथ्यों की जाँच के पश्चात यह स्पष्ट होता है कि मैतेई घरों पर कुकियों द्वारा ड्रोन का इस्तमाल कर के बमबारी करने का वायरल वीडियो गलत संदर्भ के साथ वायरल किया गया है। वीडियो 2 जून 2023 में हुए म्यांमार की घटना से जुड़ा है।

Title:मणिपुर में मैतेई घरों पर कुकियों द्वारा ड्रोन से हमले का वीडियो वाकई सच है ? नहीं यह दावा गलत है

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

21 hours ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

21 hours ago

पहलगाम घूमने गया ये कपल सही सलामत है, आतंकी हमले में नहीं गई है जान…

पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो…

21 hours ago

चार साल पहले कोकेरनाग में हुए मुठभेड़ का वीडियो पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले से जोड़ कर वायरल…

यह वीडियो हाल में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के घर पर हुए एनकाउंटर…

21 hours ago