False

मरीज का यौन उत्पीड़न करने वाला वीडियो ब्राजील से है नाकि गुजरात से।

वायरल वीडियो गुजरात से नहीं है बल्कि ब्राज़ील से है। वीडियो में दिख रहे डॉक्टर का नाम जियोवानी क्विंटेला बेजेरा है नाकि रमेश भाई पटेल है।

सोशल मीडिया पर एक परेशान करने वाला वायरल वीडियो कथित तौर पर गुजरात के ‘रमेश भाई पटेल’ नामक एक डॉक्टर के चौंकाने वाले कृत्य को दर्शाता है। कैप्शन के अनुसार, वीडियो से पता चलता है कि एक चिकित्सा प्रक्रिया के दौरान, सी-सेक्शन करते समय डॉ. पटेल ने कथित तौर पर एक महिला मरीज के मुंह में अपना गुप्तांग डाल दिया। इस पोस्ट के माध्यम से किये गये दावे के अनुसार गुजरात के डॉक्टर पटेल ने एक गर्भवती महिला को बेहोश कर के सी-सेक्शन करते समय बलात्कार किया।

वायरल हो रहे वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “ये डॉक्टर कितना घटिया इंसान है एक गुजरती डॉक्टर, “रमेश भाई पटेल” ने सी-सेक्शन करा रही एक मरीज के मुँह में अपना गुप्तांग डाल दिया।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो से संबंधित गूगल पर कीवर्ड सर्च कर न्यूज़ रिपोर्ट ढूँढने से शुरू की, जिसके परिणाम से हमें न्यूज़वीक द्वारा प्रकाशित खबर मिली। 18 जुलाई 2022 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार, ब्राज़ील के रियो डी जनेरियो में एक डॉक्टर को एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करते हुए पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जब उसका सिजेरियन सेक्शन किया जा रहा था।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमें डेली मेल द्वारा प्रकाशित खबर मिली, सी-सेक्शन के दौरान बेहोश महिला से बलात्कार करने के आरोपी ब्राजीलियाई एनेस्थेटिस्ट पर आशंका है कि उसने इसी तरह के पांच हमले किए होंगे।

32 वर्षीय जियोवन्नी क्विंटेला बेजेरा को 10 जुलाई 2022 को रियो डी जनेरियो में गिरफ्तार कर लिया गया था, जब नर्सों को उस दिन दो सी-सेक्शन के दौरान उसके व्यवहार पर संदेह हुआ और तीसरे के दौरान गुप्त रूप से उसे रिकॉर्ड किया गया – जब उन्होंने कथित तौर पर उसे मरीज के साथ मारपीट करते हुए पकड़ा था।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने वायरल वीडियो को फरवरी 2023 प्रकाशित खबर में लिखा गया है कि ब्राज़ील में सी-सेक्शन के दौरान एक एनेस्थेटिस्ट को एक गर्भवती महिला के साथ बलात्कार करते हुए कैमरे पर पकड़ा गया। आरोपी की पहचान डॉ. जियोवन्नी क्विंटेला बेजेरा के रूप में हुई है, जिसने रियो डी जनेरियो के अस्पताल में एक महिला को भारी नशीला पदार्थ देकर उसके साथ मौखिक रूप से बलात्कार किया था। इससे पहले, अस्पताल के कर्मचारी इस बात से चिंतित थे कि वह मरीजों को कितनी दवाएं दे रहे हैं, इसलिए उन्होंने कैमरा फिट किया। डॉ. जियोवन्नी को गिरफ्तार कर लिया गया और इस बात की जांच चल रही है कि क्या उन्होंने अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसा किया था।

नवंबर 2022 में, सीएनएन ब्रासील ने बताया कि जियोवानी क्विंटेला बेजेरा के जमानत अनुरोध को स्थानीय अदालतों ने खारिज कर दिया था। बेजर्रा की गिरफ्तारी के बारे में सीएनएन द्वारा एक विस्तृत रिपोर्ट भी प्रकाशित की गई थी, जिसमें शामक दवाओं की उच्च खुराक के जोखिमों के बारे में अतिरिक्त जानकारी थी।

तो, यह पुष्टि की जा सकती है कि वीडियो ब्राज़ील का है और गिरफ्तार किया गया व्यक्ति जियोवानी क्विंटेला बेजेरा है। इस वीडियो का गुजरात से या डॉक्टर पटेल से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्ष- 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो गुजरात से नहीं है बल्कि 2022 में ब्राज़ील में घटी घटना का है। वीडियो में दिख रहे डॉक्टर का नाम जियोवानी क्विंटेला बेजेरा है नाकि रमेश भाई पटेल है।

Title:मरीज का यौन उत्पीड़न करने वाला वीडियो ब्राजील से है नाकि गुजरात से।

Written By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago