राहुल गांधी के “वोट चोरी” के आरोपों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक कमरे में 2 लोगों को बैठे हुए देखा जा सकता है, इसी दौरान कुछ बाहरी लोग कार्यालय में घुसते हैं और मारपीट शुरू कर देते हैं। वीडियो को हाल का बताते हुए दावा किया जा रहा है कि “वोट चोरी” के आरोपों से गुस्साए हरियाणा में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक को पीट दिया है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- “वोट चोरी” का एक ओर रुझान 👇 वोट चोर भाजपा विधायक की सुताई शुरू हरियाणा की जनता आई एक्शन मे 😁😁 #वोटचोर_गद्दीछोड़
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया परिणाम में वायरल वीडियो से जुड़ी खबर हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को देखा जा सकता है।
22 जुलाई 2020 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक गगसीना गांव में बिजली की लाइन डाली जा रही थी। तब यह बिजली की लाइन किसी के खेत के अंदर से बिछाई गयी थी।
इसको लेकर गगसीना गांव के कुछ लोग बिजली विभाग के दफ्तर में शिकायत करने पहुंचे थे।
जहां एसडीओ को कागजात दिखाए गए । जिसके बाद एसडीओ ने ठेकेदार को कहा कि बिजली की लाइन गलत जा रही है, इसे वहां से हटाओ। लेकिन एसडीओ के आफिस में पांच लोग घुसते हैं और शिकायत लेकर आए लोगों पर लात-घूंसों व कुर्सी से मारपीट करने लगते है।
इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट को देखा जा सकता है। खबर में कहीं पर भी वीडियो में मार खा रहे लोग हरियाणा के विधायक नहीं कहा गया है। लेकिन घटना हरियाणा की है।
डीएनए इंडिया द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के मुनका जिले में बिजली निगम कार्यालय में दो समूहों के बीच लड़ाई हुई थी। मुनका पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
वहीं पड़ताल में हमें ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल में वायरल वीडियो के साथ पुलिस का बयान भी मिला है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मुनक बिजली बोर्ड के ऑफिस में दो गुटों के बीच में मारपीट हुई थी। तीनों आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया गया।
दरअसल करनल के गगसीना गांव में कुछ लोगों के खेतों में से लाइन निकल रही थी। लाइन को लेकर गांव के कुछ लोगों का ठेकेदार के साथ झड़प हुई । जिसके बाद खेत के मालिक ने घटना क्रम एसडीओ को बताई। एसडीओ ने पूरी बात सुनी और ठेकेदार को कहा कि लाइन खेत से ना लेते हुए जहां पर सही जगह हो वहां से लें। इतनी बात करते हीं कुछ लोग अंदर घुसे और कुर्सियां से मारना शुरु कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
केसरी हरियाणा यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो में मार खा रहे व्यक्ति का बयान लिया गया है। जिसमें शख्स का नाम जोगिंदर कहा गया । जोगिंदर कहते हैं कि – बिजली की नई लाइन अपनी जमीन पर क्रॉस हो रही है, उसकी शिकायत करने के लिए मुनक बिजली विभाग में एसडीओ के पास गए थे। एसडीओ साहब को हमने अपनी डॉक्यूमेंट दिखाई । डॉक्यूमेंट देखते ही एसडीओ ने अपने ठेकेदार को कॉल किया और कहा कि आप जो लाइन का तार खींच रहे हो ये किसी की मालकियत जमीन में गई हुई है और ये काम बंद कर दो।
जब हम ऑफिस में एसडीओ साहब से बात कर रहे थे, तब कुछ ही समये के बाद लगभग 5 बदमाश मेरे गांव के अचानक से ऑफिस में घुसे और हमें मारना शुरु कर दिए। जिसके बाद एसडीओ साहब ने खुद पुलिस को कॉल किया। पुलिस के आने से पहले ही बदमाश फरार थे।
मैंने बदमाशों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया है दो को जल्द पकड़ने की मैं मांग करता हुँ।
वीडियो में कही पर भी विधायक होने का दावा नहीं किया गया है। इससे साफ होता है कि वायरल खबर में विधायक पर जनता का गुस्सा उतारने के नाम से वायरल वीडियो पूरी तरह से झूठ है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो करीब पांच साल पुराना है। इसका “वोट चोरी” से कोई संबंध नहीं है। 2020 में करनाल के मुनक में बिजली लाइन को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा था। इसी को लेकर मुनक स्थित एसडीओ ऑफिस में मारपीट हुई थी।
Title:जमीन और बिजली लाइन को लेकर हुए विवाद के वीडियो को हालिया “वोट चोरी” से जोड़कर वायरल….
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
पिछले दिनों कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी का…
सोशल मीडिया पर बाढ़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो…
वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य 2023 में चक्रवात मिचांग के कारण चेन्नई हवाई अड्डे…
दक्षिणी वियतनाम के का माऊ प्रांत में हुई एक घटना का वीडियो दिल्ली का बताया…
बाइक सवार पर तलवार से हमला करता शख्स मुस्लिम नहीं है और न यह घटना…
सोशल मीडिया पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कथित तौर पर बेली डांस करते…