Political

दिवंगत दीप सिद्धु के लिये निकाली गयी रैली को वर्तमान का बता गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है।

यह पंजाब चुनाव के नतीजे आने के पहले का वीडियो है। इसका आप व वर्तमान से कोई संबन्ध नहीं है।

पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। इसके चलते खलिस्तान समर्थन में नारे लगा रहे लोगों की रैली का वीडियो शेयर हो रहा है। 

इसके साथ दावा किया जा रहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही खालिस्तान समर्थक स्वतंत्र खालिस्तान राज्य की मांग कर रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “पंजाब मे केजरुद्दीन के सरकार बनते ही खालिस्तानीओ का खेल खालिस्तान की मांग शुरू हो गया वामपंथी कांग्रेस आमदमी पार्टी के समर्थक है ये देशद्रोही खालिस्तान समर्थक।” (शब्दश:)

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो को ठीक से देखने पर हमें उसमें तीन चीज़े दिखी डॉ. जठाना डेंटल क्लिनिक का बोर्ड, लोगों के हाथ में Justice For Deep Sidhu का बोर्ड और दीप सिद्धु की तस्वीर का बोर्ड। आप नीचे तीनों भी तस्वीरें देख सकते है।

गूगल पर कीवर्ड सर्च करने से पता चला कि डॉ. जठाना डेंटल क्लिनीक पंजाब के भठिंडा में स्थित है।

इसके बाद हमने पंजाब में स्थित पत्रकार जस्वीर सिंह मुक्तसर से संपर्क किया और इस वीडियो के बारे में उनसे जानकारी ली। 

उन्होंने हमें बताया कि “यह वीडियो 21 या 22 फरवरी को भठिंडा में दीप सिद्धु को श्रद्धांजली देने के लिये निकाली गयी रैली का है। दीप सिद्धु को आप आदमी पार्टी के सक्त नफरत थी तो इसका आप से कोई संबन्ध हो ही नहीं सकता। इस रैली में शिरोमनी अकाली दल, दल खालसा के लोग और आम जनता शामिल थी।“ 

जाँच के दौरान हमने के.टी.वी नामक एक मीडिया हाउस के पंजाब स्थित पत्रकार “एच.एस ढिल्लों” से संपर्क किया। उन्होंने वीडियो में दिख रही इस रैली को लाइव कवर किया था। 

उन्होंने हमें बताया कि, “ये वीडियो दल खालसा व अकाली दल द्वारा आयोजित की गयी थी। ये दीप सिंद्धु को श्रद्धांजली देने के लिये आयोजित की गयी थी। रैली भठिंडा में 21 फरवरी शाम 6 बजे शुरु हुई और मैंने इस पूरी रैली को कवर किया था। इसका आम आदमी पार्टी से कोई संबन्ध नहीं है। यह रैली चुनाव के बाद व उनके नतीजे आने के पहले हुई थी।“

उन्होंने हमें इस रैली का एक लाइव वीडियो भी उपलब्द कराया। आप नीचे देख सकते है।

हमने भठिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल से संपर्क किया। उन्होंने इसे गलत बताते हुये कहा कि, यह दीप सिद्धू की स्मृति में निकाली गयी कैंडल मार्च का वीडियो है। यह मार्च उनकी मृत्यू के बाद व चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले हुई थी। दीप सिद्धु को श्रद्धांजली देने के लिये ऐसी रैली पंजाब के कई जिलों में निकाली गयी थी। इस रैली का आम आदमी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।

आपको बता दें कि दीप सिद्धु की मृत्यू एक कार दुर्घटना में 15 फरवरी को हरियाणा के खारखोड़ा में हुई थी। दूसरी ओर पंजाब के चुनाव 20 फरवरी को हुये थे व 10 मार्च को उनके नतीजे आये थे। इससे यह कहा जा सकता है कि यह वीडियो चुनाव के परिणाम आने के पहले का है। इस बात का भी गौर करें कि 16 मार्च को आप के भगवंत सिंह मान मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले है। तो अभी पंजाब में आप की सरकार बनी ही नहीं है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह अभिनेता व किसान आंदोलन कार्यकर्ता दिवंगत दीप सिद्धु की श्रद्धांजली रैली का वीडियो है। इसका आम आदमी पार्टी और अभी हुये चुनाव से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:दिवंगत दीप सिद्धु के लिये निकाली गयी रैली को वर्तमान का बता गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

23 hours ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

23 hours ago