False

फरवरी 2025 में बांग्लादेश के खिलगांव में हुए सिलेंडर विस्फोट का वीडियो ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बार-बार हो रहे सीजफायर उल्लंघन ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव को हवा दी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें रात के समये एक क्षेत्र में भीषण विस्फोट होता दिख रहा है।वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि  ये दृश्य भारत पर पाकिस्तानी हमले का है । साथ ही दावा किया  जा रहा है कि भारत की आयरन डोम रक्षा प्रणाली पाकिस्तानी मिसाइलों को रोकने में पूरी तरह विफल रही।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- Pakistan India War अल जजीरा न्यूज के अनुसार, भारत की आयरन डोम रक्षा प्रणाली पाकिस्तानी मिसाइलों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है, पाकिस्तान की सभी मिसाइलें सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को भेद रही हैं।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। यहां पर वीडियो  को 21 फ़रवरी 2025 को अपलोड किया गया था। साफ है कि वायरल वीडियो का हाल ही में चल रहे भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से कोई संबंध नहीं है।

प्रकाशित वीडियो के साथ लिखा गया है- राजधानी के खिलगांव में भीषण आग, एक के बाद एक सिलेंडर फटे! हे अल्लाह सबकी रक्षा करना 🤲 आमीन 🤲😭 #खिलगांव #तालतोला #तालतोलामार्केट #घटना #आग #फायरसर्विस #रील्स

https://www.instagram.com/sakibashrafi56/reel/DGVvouJt4no

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें एक और वीडियो मिला। जिसमें जानकारी दी गई है कि राजधानी के खिलगांव में भीषण आग, एक के बाद एक सिलेंडर फटे!

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अलग अलग की-वर्ड का इस्तमाल कर अधिक सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो की खबर मिली। प्रकाशित खबर के अनुसार 21 फरवरी करीब 7:30 बजे खिलगांव स्थित एक आरा मिल में भयानक आग लग गई।  अग्निशमन सेवा निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल ताजुल इस्लाम चौधरी ने बताया कि आग लगने की सूचना करीब साढ़े सात बजे मिली। आग बुझाने के लिए नौ इकाइयां काम कर रही हैं। इन गैरेजों में विभिन्न प्रकार के कार्य किये जाते हैं। इंजन की मरम्मत का काम हो गया है, पेंटिंग का काम हो गया है। इन गैरेजों में ऑक्सीएसिटिलीन लपटें, पेंटिंग रसायन और कई सिलेंडर थे। हमारे पहुंचने के कुछ ही देर बाद एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया और वहां से आग फैल गई। इसके बाद अग्निशमन विभाग की 9 इकाइयों के प्रयासों से आग पर काबू पाया गया।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , वीडियो हाल का नहीं है और इसका भारत-पाकिस्तान तनाव से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो फरवरी 2025 में बांग्लादेश के खिलगांव में हुए सिलेंडर विस्फोट का वीडियो है।

Title:फरवरी 2025 में बांग्लादेश के खिलगांव में हुए सिलेंडर विस्फोट का वीडियो ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

लेफ्टिनेंट किरण शेखावत का 2015 में हो चूका  है निधन, वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

किरण शेखावत के पुराने वीडियो को भारत-पाक के हालिया संघर्ष से जोड़ कर शेयर किया…

9 hours ago

बलूचिस्तानियों का ऑपरेशन सिंदूर पर जश्न मनाने के दावे से 2024 का पुराना वीडियो वायरल…

ऑपरेशन सिंदूर पर बलूचिस्तानियों के जश्न मनाने का फर्जी दावा वायरल किया जा रहा है,…

10 hours ago

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा हार स्वीकार करने वाला वीडियो एडिटेड  है…

10 मई 2025 को, भारत सरकार ने घोषणा की कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत…

10 hours ago

लाहौर में 2020 में लगी आग के वीडियो को ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ से जोड़कर वायरल…

भारत- पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है,…

13 hours ago

टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर के तहत कराची बंदरगाह के दावे से वायरल…

यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…

4 days ago