भारत-पाकिस्तान सीमा पर बार-बार हो रहे सीजफायर उल्लंघन ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव को हवा दी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें रात के समये एक क्षेत्र में भीषण विस्फोट होता दिख रहा है।वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये दृश्य भारत पर पाकिस्तानी हमले का है । साथ ही दावा किया जा रहा है कि भारत की आयरन डोम रक्षा प्रणाली पाकिस्तानी मिसाइलों को रोकने में पूरी तरह विफल रही।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- Pakistan India War अल जजीरा न्यूज के अनुसार, भारत की आयरन डोम रक्षा प्रणाली पाकिस्तानी मिसाइलों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है, पाकिस्तान की सभी मिसाइलें सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को भेद रही हैं।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। यहां पर वीडियो को 21 फ़रवरी 2025 को अपलोड किया गया था। साफ है कि वायरल वीडियो का हाल ही में चल रहे भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से कोई संबंध नहीं है।
प्रकाशित वीडियो के साथ लिखा गया है- राजधानी के खिलगांव में भीषण आग, एक के बाद एक सिलेंडर फटे! हे अल्लाह सबकी रक्षा करना 🤲 आमीन 🤲😭 #खिलगांव #तालतोला #तालतोलामार्केट #घटना #आग #फायरसर्विस #रील्स
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें एक और वीडियो मिला। जिसमें जानकारी दी गई है कि राजधानी के खिलगांव में भीषण आग, एक के बाद एक सिलेंडर फटे!
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अलग अलग की-वर्ड का इस्तमाल कर अधिक सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो की खबर मिली। प्रकाशित खबर के अनुसार 21 फरवरी करीब 7:30 बजे खिलगांव स्थित एक आरा मिल में भयानक आग लग गई। अग्निशमन सेवा निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल ताजुल इस्लाम चौधरी ने बताया कि आग लगने की सूचना करीब साढ़े सात बजे मिली। आग बुझाने के लिए नौ इकाइयां काम कर रही हैं। इन गैरेजों में विभिन्न प्रकार के कार्य किये जाते हैं। इंजन की मरम्मत का काम हो गया है, पेंटिंग का काम हो गया है। इन गैरेजों में ऑक्सीएसिटिलीन लपटें, पेंटिंग रसायन और कई सिलेंडर थे। हमारे पहुंचने के कुछ ही देर बाद एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया और वहां से आग फैल गई। इसके बाद अग्निशमन विभाग की 9 इकाइयों के प्रयासों से आग पर काबू पाया गया।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , वीडियो हाल का नहीं है और इसका भारत-पाकिस्तान तनाव से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो फरवरी 2025 में बांग्लादेश के खिलगांव में हुए सिलेंडर विस्फोट का वीडियो है।
Title:फरवरी 2025 में बांग्लादेश के खिलगांव में हुए सिलेंडर विस्फोट का वीडियो ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…
Written By: Sarita SamalResult: False
किरण शेखावत के पुराने वीडियो को भारत-पाक के हालिया संघर्ष से जोड़ कर शेयर किया…
ऑपरेशन सिंदूर पर बलूचिस्तानियों के जश्न मनाने का फर्जी दावा वायरल किया जा रहा है,…
10 मई 2025 को, भारत सरकार ने घोषणा की कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत…
भारत- पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है,…
ये वीडियो 7 मार्च, 2025 का है जब हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर…
यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…