Political

कुत्ते के पोस्टर पर विवाद का वीडियो छेड़छाड़ का बताकर गलत दावे से वायरल…..

मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो एम्स गोल्फ एवेन्यू सोसायटी का है। जहां बीजेपी नेता नवीन मिश्रा ने महिला के साथ बदसलूकी की। जिसमें नोएडा पुलिस ने बीजेपी नेता नवीन मिश्रा को छोड़ उल्टा महिला के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर लिया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- AIMS Golf Avenue 1 सोसायटी में भाजपा नेता नवीन मिश्रा ने महिला के साथ अभद्रता की, उसका हाथ पकड़ा लेकिन नोएडा पुलिस ने उल्टा महिला पर ही FIR दर्ज कर दिया। नोएडा के श्रीकांत त्यागी मामले में भी इसी प्रकार सरकार व पुलिस ने भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी का साथ दे कर पूरे देश में अपनी किरकिरी कराई थी। अगर नोएडा की गेटेड सोसायटियों में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तो फिर पूरे उत्तर प्रदेश में उनकी हालत की आप कल्पना कर सकते हैं।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्डस का इस्तमाल किया। परिणाम में हमें इंडियन डॉट कॉम में एक खबर मिली। इस खबर में वायरल वीडियो में दिख रहे महिला और पुरुष के वीडियो को करीब से देखा जा सकता है। वायरल वीडियो और खबरों में दिख रहे दोनों में महिला और पुरुष के कपड़े एक जैसे ही हैं। 

24 सितंबर 2023 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार नोएडा के सेक्टर-75 के एम्स गोल्फ एवेन्यू सोसायटी में एक महिला अरुणिमा सिंह का कुत्ता खो गया था।

महिला ने कुत्ते का पोस्टर दीवार पर लगाया था। 

सोसाइटी में दीपावली को लेकर पेंटिंग का काम चल रहा था। पोस्टर से पेंट खराब हो रहा था। जिसका सोसायटी में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी से नोएडा महानगर के जिला उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने विरोध किया।  इस पर महिला और नवीन मिश्रा के बीच झगड़ा हो गया।  महिला ने नवीन मिश्रा का कॉलर पकड़ा और मारपीट की। महिला के साथ एक पुरुष भी मौजूद था। 

इस मामले में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज़ की गई थी। जिसमें जांच की जा रही है। वीडियो के मुताबिक पता चला कि महिला ने व्यक्ति का कॉलर पकड़ा, थप्पड़ मारा और उसके बाल खींचे थे। 

पड़ताल के दौरान हमें दावे से जुड़ा गौतम बुद्ध नगर के कमिश्नर का एक ट्वीट मिला। एक ट्विटर  यूजर को रिप्लाई करते हुए कमिश्नर ने लिखा है, उक्त प्रकरण में एम्स गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी  सेक्टर-75 में सोसाइटी के प्रेसिडेंट व महिला के बीच मिसिंग कुत्ते के पोस्टर को लेकर विवाद हो गया था। थाना सेक्टर-113 नोएडा पर अभियोग पंजीकृत है, निरोधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है।

नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 23 सितंबर 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी से नोएडा महानगर के जिला उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने अभी तक महिला के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया गया है। पुलिस ने सिर्फ एनसीआर काट कर खानापूर्ति करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने हमें ये सिखाया है कि महिलाओं का सम्मान करें। महिला का सम्मान ही कर रहे है और मार खा रहे हैं।

वहीं सेक्टर-113 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है। पीड़ित की शिकायत पर महिला के खिलाफ धारा-323, 504 में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जिनके साथ महिला द्वारा अभद्रता की गई है वह भाजपा नेता और हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष है।

मामले की स्पष्टीकरण के लिए हमने नोएडा सेक्टर-113 के पुलिस स्टेशन में संपर्क किया।वाहां पर जानकारी दी गई कि , वायरल दावा गलत है। यह मामला छेड़छाड़ का नहीं था। महिला ने कुत्ते के पोस्टर को लेकर नवीन मिश्रा के साथ अभद्रता की थी। इसी को लेकर नवीन मिश्रा की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है । महिला की तरफ से कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो में छेड़छाड़ को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। दोनों के बीच कुत्ते के पोस्टर को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद महिला ने सोसाइटी में रहने वाले  भाजपा नेता नवीन मिश्रा के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था। 

Title:कुत्ते के पोस्टर पर विवाद का वीडियो छेड़छाड़ का बताकर गलत दावे से वायरल…..

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

3 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

4 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

5 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

5 days ago