Social

ग्वाटेमाला में हुये प्रवासियों और पुलिस के बीच झडप के पुराने वीडियो को पाकिस्तान का बताया जा रहा है।

यह वीडियो अमेरिका के ग्वाटेमाला का है व पुराना है। इसका इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ हुये आंदोलन से कोई संबन्ध नही है।

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पी.टी.आई) के प्रमुख इमरान खान गिरफ्तार हुये थे। जिसके बाद उनके समर्थन में कई लोग इस्लामाबाद के श्रीनगर हाइवे पर प्रदर्शन करने के लिये इकट्ठा हुये थे। उस संबन्ध में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप हज़ारों की तादाद में लोगों की भीड़ को देख सकते है। और कुछ सैनिक उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे है, यह भी देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि यह भीड़ उन प्रदर्शनकारियों की है जो इमरान खान के समर्थन में श्रीनगर हाइवे से इस्लामाबाद जाने की कोशिश कर रही थी। 

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“पाकिस्तान गृह युद्ध: वीडियो श्रीनगर हाईवे का है, जहां हज़ारों प्रदर्शनकारी पुलिस नाकाबंदी तोड़कर इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे हैं। मोदी राज के 10 साल भी नहीं टिक सका पाकिस्तान।”

https://archive.org/details/video-of-clash-between-migrants-and-guatemalan-police-passed-off-as-pakistans

फेसबुक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड- वी वैरिफाई टूल के माध्यम से की। हमें यही वीडियो Lidia Lopez नामक एक फेसबुक पेज पर 17 जनवरी 2021 को शेयर किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो प्रवासियों और ग्वाटेमाला पुलिस के बीच हुई झड़प का है। आप उस पोस्ट को नीचे देख सकते है।

इस जानकारी को ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। वहाँ हमें द टेलिग्राफ द्वारा प्रसारित की गयी रिपोर्ट मिली। वहाँ इसी वीडियो को पोस्ट किया गया है। यह वीडियो उन्होंने 18 जनवरी 2021 को प्रसारित किया था। 

आर्काइव लिंक 

इसमें बताया गया है कि 17 जनवरी 2021 को सेंट्रल अमेरिका के ग्वाटेमाला के सैनिक होंडुरस के प्रवासियों के साथ भिड़ गये थे। वे प्रवासी अमेरिका की ओर जा रहे थे।

चूंकि यह वीडियो वर्ष 2021 का है हम कह सकते है कि यह वीडियो अभी का नहीं है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो पाकिस्तान का नहीं सेंट्रल अमेरिका के ग्वाटेमाला का है।

Title:ग्वाटेमाला में हुये प्रवासियों और पुलिस के बीच झडप के पुराने वीडियो को पाकिस्तान का बताया जा रहा है। 

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

3 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

3 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago