वीडियो में दिख रहा बस हादसा मेघालय का नहीं है। यह इंडोनेशिया में हुये हादसे का वीडियो है।
एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक बस को खाई में गिरते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मेघालय का है। बताया गया है कि बस का ड्राइवर चाय पीने के लिये गया और उसने बस का हैंड ब्रेक नहीं लगाया इस बीच बस का इंजन चालू था। जिसके बाद वो बस खाई में जा गिरी।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ किये गये दावे में लिखा है,“मेघालय :- ड्राइवर चाय पीने के लिए गया, बस का हैंड ब्रेक लगाना गया था भूल ओर बस का इंजन छोड़ दिया था चालू। वह फिर क्या बस पास की खाई में जा गिरी।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से की। वहाँ हमें यही वीडियो 8 मई को Sarwar नामक एक वैरिफाइड हैंडल पर मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा के तेगल के गुच्ची के टूरिस्ट एरिया में एक टूरिस्ट बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गयी थी। आप इस ट्वीट को नीचे देख सकते है।
https://twitter.com/ferozwala/status/1655390462042333185
इसको ध्यान में रखते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 7 मई को ट्रिब्यून न्यूज़ के चैनल पर इस हादसे की रिपोर्ट प्रकाशित की हुई मिली। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि मध्य जावा में स्थित गुच्ची पर्यटन क्षेत्र में एक पर्यटक बस नदी में गिर गयी। यह हादसा रविवार को सुबह 7 मई लगभग 8.30 बजे हुई थी। इसमें एक शख्स की मौत हुई और 31 लोग घायल हो गये थे।
इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो इंडोनेशिया का है, मेघालय का नहीं।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो मेघालय का नहीं है, यह इंडोनेशिया में हुये बस हादसे का वीडियो है।
Title:इंडोनेशिया में हुये बस हादसे को मेघालय का बताकर वायरल किया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…