Social

इंडोनेशिया में हुये बस हादसे को मेघालय का बताकर वायरल किया जा रहा है।

वीडियो में दिख रहा बस हादसा मेघालय का नहीं है। यह इंडोनेशिया में हुये हादसे का वीडियो है। 

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक बस को खाई में गिरते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मेघालय का है। बताया गया है कि बस का ड्राइवर चाय पीने के लिये गया और उसने बस का हैंड ब्रेक नहीं लगाया इस बीच बस का इंजन चालू था। जिसके बाद वो बस खाई में जा गिरी।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ किये गये दावे में लिखा है,मेघालय :- ड्राइवर चाय पीने के लिए गया, बस का हैंड ब्रेक लगाना गया था भूल ओर बस का इंजन छोड़ दिया था चालू। वह फिर क्या बस पास की खाई में जा गिरी।

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से की। वहाँ हमें यही वीडियो 8 मई को Sarwar नामक एक वैरिफाइड हैंडल पर मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा के तेगल के गुच्ची के टूरिस्ट एरिया में एक टूरिस्ट बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गयी थी। आप इस ट्वीट को नीचे देख सकते है।

https://twitter.com/ferozwala/status/1655390462042333185

आर्काइव लिंक

इसको ध्यान में रखते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 7 मई को ट्रिब्यून न्यूज़ के चैनल पर इस हादसे की रिपोर्ट प्रकाशित की हुई मिली। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि मध्य जावा में स्थित गुच्ची पर्यटन क्षेत्र में एक पर्यटक बस नदी में गिर गयी। यह हादसा रविवार को सुबह 7 मई लगभग 8.30 बजे हुई थी। इसमें एक शख्स की मौत हुई और 31 लोग घायल हो गये थे। 

आर्काइव लिंक

इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो इंडोनेशिया का है, मेघालय का नहीं।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो मेघालय का नहीं है, यह इंडोनेशिया में हुये बस हादसे का वीडियो है।

Title:इंडोनेशिया में हुये बस हादसे को मेघालय का बताकर वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago