
6 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को रायबरेली के सारस चौराहे पर एक स्वागत समारोह के दौरान एक समर्थक ने थप्पड़ मार दिया। कथित तौर पर करणी सेना से जुड़ा हमलावर उनके पास माला लेकर आया था, लेकिन अचानक पीछे से उसने थप्पड़ मार दिया। मौर्य के समर्थकों ने तुरंत हमलावर को काबू कर लिया और पुलिस ने रोहित द्विवेदी और शिवम यादव नाम के दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद एक और बीजेपी विधायक पर हमला हो गया है।वीडियो में शर्ट-पैंट पहने हुए एक शख्स, सफेद कुर्ता पहने एक व्यक्ति को थप्पड़ मार देता है। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद होते हैं जो बीच-बचाव करते नजर आते हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद भाजपा विधायक योगेश वर्मा को पड़ा झन्नाटेदार थप्पड़. सामने आकर करारा थप्पड़ जड़ दिया सुन्न पड़ गया।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमे एक X पोस्ट पर मिला। यहां पर वीडियो को 9 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया है। यहां ये साबित हो जाती है कि ये घटना पुरानी है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- उत्तर प्रदेश : जिला लखीमपुर खीरी में BJP विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारा। इसके बाद विधायक समर्थकों ने थप्पड़ मारने वाले बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश सिंह को पीटा।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने अधिक सर्च किया। परिणाम में हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं । जिसे 9 अक्टूबर 2024 को अपलोड किया गया है। ये खबर यहां,यहां और यहां पर देखा जा सकता है। इन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई थी, जहाँ अर्बन को ऑपरेटिव बैंक चुनाव के नामांकन के दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा को सरेआम थप्पड़ मार दिया था। बताया जा रहा है कि यह झड़प बैंक चुनाव को लेकर हुए विवाद के कारण हुई थी।
अन्य खबरों के अनुसार अवधेश की पत्नी का आरोप था कि विधायक योगेश ने शराब के नशे में उनके साथ धक्का-मुक्की की थी। इसी वजह से उनके पति ने योगेश को थप्पड़ मारा था। वहीं, योगेश का कहना था कि उन्होंने शराब नहीं पी थी। इस घटना के बाद को ऑपरेटिव बैंक के चुनाव टाल दिए गए थे। योगेश पर हमले के कुछ दिन बाद अवधेश सिंह समेत बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं को बर्खास्त कर दिया गया था। साथ ही, योगेश की तहरीर पर पुलिस ने मामले में FIR भी दर्ज कर ली थी।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि अक्टूबर 2024 का है। तब यूपी के लखीमपुर खीरी में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को पीटा था।

Title:भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने का 2024 का वीडियो हालिया मामला बता कर वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
