Political

क्या योगी आदित्यनाथ ने केशव प्रसाद मौर्य को फटकार लगाकर उन्हें वापस अपनी जगह पर बैठने को कहा? जानिए सच…

इस वीडियो में जिस शख्स को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फटकार लगायी वे भाजपा स्थानिक नेता डॉ. विभ्राट चंद कौशिक है। इस बात की पुष्टि हमने डॉ. विभ्राट चंद कौशिक से की है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस 13 सेकंड के वीडियो में आप योगी आदित्यनाथ को एक सभा में मंच पर बैठे हुये देख सकते है। उसी दौरान एक शख्स मंच पर आता है और उनके कान में कुछ कहने की कोशिश करता है। तभी योगी आदित्यनाथ उन्हें फटकार लगाकर बैठने को कहते है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स को योगी जी ने फटकार लगायी है वे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, “छी: छी: छी: सोफा पर नहीं बल्कि स्टूल पर बैठने की औकात है OBC समाज से आये डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की योगी सरकार में! बीजेपी कुत्ता बना दिया देख लो मौर्य समाज के लोगों कितनी इज्जत हैं।“

(शब्दश: )

फेसबुक 

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो खबर अपडेट के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर इस वर्ष 2 दिसंबर को प्रसारित किया हुआ मिला। 

इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि गोरखपुर में हालही में हुयी एक जनसभा के दौरान विभ्राट चंद कौशिक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के कान में कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे और तभी उन्होंने नाराज़ होकर कहा “इस समय नहीं चलिये बैठिये।”

आर्काइव लिंक

इस वर्ष 2 दिसंबर को टीवी-9 हिंदी ने एक समाचार लेख प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने इस प्रकरण के बारे में रिपोर्ट लिखी है। इस लेख में भी यही लिखा है कि योगी आदित्यनाथ ने भाजपा नेता विभ्राट चंद कौशिक को मंच पर फटकार लगायी है और यह वीडियो वायरल हो रहा है। लेख के मुताबिक योगी आदित्यनाथ बांसगांव विधानसभी श्रेत्र में एक खेल आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे और यह वीडियो उसी कार्यक्रम का है। 

आर्काइव लिंक

उपरोक्त सबूतों में ऐसा कही भी नहीं लिखा है कि वीडियो में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या है। 

फिर फैक्ट क्रेसेंडो ने भाजपा नेता डॉ. विभ्राट चंद कौशिक से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि, वीडियो में दिख रहे शख्स उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नहीं बल्की मैं हूँ। दरअसल मैं उनसे वहाँ स्टेशियम बनने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री जी से बात करने गया था। तो उन्होंने मुझे कहा कि इस वक्त नहीं बाद में बता करेंगे और मुझे उन्होंने बैठने के लिये कहा और इसलिये में वापस अपनी जगह पर जाकर बैठ गया था।

डॉ. विभ्राट चंद कौशिक ने हमें यह भी बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य उस समारोह में मौजूद थे ही नहीं।

आपको बता दें कि डॉ. विभ्राट चंद कौशिक उत्तर प्रदेश के युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष है।

फिर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया व इस वीडियो के मूल वीडियो को खोजने की कोशिश की। हमें उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम का वीडियो प्रसारित किया हुआ मिला। यह वीडियो इस वर्ष 28 नवंबर को प्रसारित किया गया था। इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, गोरखपुर में ‘सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ’ के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुये थे।

इस वीडियो में आप वायरल वीडियो में दिखाये प्रकरण को दूसरे कोण से देख सकते है। इस वीडियो में 10.04 से लेकर 10.15 मिनट तक आप देख सकते है कि मंच पर बैठे डॉ. विभ्राट चंद कौशिक मुख्यमंत्री से कुछ कहने के लिये जाते है और फिर मुख्यमंत्री उन्हें वापस बैठने को कहते है और वे अपनी जगह पर वापस बैठ जाते है। 

आर्काइव लिंक

इसके बाद फैक्ट क्रेसेंडो ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पी.आर.ओ पंकज विद्यार्थी से भी संपर्क किया। उन्होंने इस वीडियो को देखने पर कहा, “इस वीडियो में दिख रहे शख्स केशव प्रसाद मौर्य नहीं है। यह खबर गलत है।“

आपको बता दें कि गोरखपुर के बांसगांव में हुए खेल महोत्सव के सामापन दिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाड़ियों को बधाई देने गये थे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर गये थे। इस वर्ष 28 नवंबर को खेल महोत्सव के समापन दिन पर वे वहाँ मौजूद थे।

इस बारे में अधिक जानकारी आप अमर उजाला द्वारा इस वर्ष 28 नवंबर को प्रकाशित लेख पढ़ सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस शख्स को फटकार लगा रहे है वे केशव प्रसाद मोर्या नहीं बल्की भाजपा नेता डॉ. विभ्राट चंद कौशिक है।

Title:क्या योगी आदित्यनाथ ने केशव प्रसाद मौर्य को फटकार लगाकर उन्हें वापस अपनी जगह पर बैठने को कहा?

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago