वीडियो में दिख रही घटना 2016 की है जब जासूसी के आरोप में ISIS ने 16 इराकियों की नृशंस हत्या की थी। इसका पाकिस्तान के रेपिस्ट या रेप जैसी घटना से कोई संबंध नहीं है।

पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। आये दिन प्रदर्शन किए जा रहे हैं तो घटना ने हड़कंप मचा दिया है। हर तरफ से बलात्कार के दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की जा रही है। खास कर सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई पोस्ट और वीडियो को साझा किया जा रहा है प्रचारित किया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर मन को दहला देने वाला और विचलित कर देने वाला वीडियो वायरल है। वीडियो में कुछ लोगों ने नारंगी रंग में कैदी वाले कपड़े पहने हुए हैं जिनको कुछ नकाब में ढंके लोगो द्वारा हाथ में तलवार लिए सर कलम करते दिखाया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो सऊदी अरब का है जहां पर 16 साल की लड़की से बलात्कार करने वाले 7 पाकिस्तानी नागरिकों का सिर कलम कर दिया गया। यह पोस्ट इस कैप्शन के साथहै…

सऊदी अरब में सात पाकिस्तानी ने एक 16 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। अगले दिन, उन्होंने उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उनके सिर काटने और दूसरों को देखने के लिए वीडियो जारी करने का आदेश दिया.... इसे कहते हैं न्याय। भारत में महिलाओं के बचाव में आया, DNA टेस्ट मांगता है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। परिणाम में हमें इससे संबंधित मिडिल ईस्ट की मीडिया 24 (आर्काइव) द्वारा रिपोर्ट प्रकाशित मिली जिसे 20 सितंबर 2016 में देखा जा सकता है। यहां पर हमने वायरल वीडियो से मिलती हुई तस्वीरों को पोस्ट किया हुआ देखा। वहीं खबर में यह बताया गया कि आईएसआईएस द्वारा 16 इराकियों की नृशंस हत्या की गई थी जिन पर कुर्द पेशमर्गा के लिए जासूसी करने का आरोप था। अपने नए रिलीज में, ISIS के तत्वों ने बारी-बारी से 16 युवा इराकी पुरुषों को गोली मारकर और अन्य को तेज तलवार से मारकर मार डाला था। मारे गए युवकों ने स्वीकार किया कि वे "उम्म अल-रबीन" बटालियन के नाम से मोसुल में गुप्त रूप से काम कर रहे ISIS के विरोधी बटालियन थे।

हमारे द्वारा और खोज किए जाने पर हमने इसी मामले से जुड़ी अन्य मीडिया रिपोर्टों को भी प्राप्त किया। सभी के द्वारा वायरल वीडियो से मिलती हुई तस्वीरें पोस्ट की गयी थी। इससे यह काफी हद तक स्पष्ट हो चला था कि वीडियो 2016 का ही है। जब 16 इराकियों को कुर्द पेशमर्गा के लिए जासूसी करने पर ISIS ने गोली मारकर और अन्य को तेज तलवार से गला काट कर मार डाला था। वीडियो को सबसे खूनी और क्रूरता की परिभाषा देने वाला बताया गया। असल में ISIS संगठन ने अपनी नई रिलीज़, "एंड इफ यू रिटर्न, वी रिटर्न 3″ में सदस्यों ने बारी-बारी से 16 युवकों को फायरिंग दस्ते द्वारा और अन्य को तेज तलवार से मारा। जिन लोगों को मारा गया था उनकी गर्दन पर कैमरे का लेंस रखा था , गर्दन से निकल रहे खून को एक तरह से फिल्माया गया, ऐसा लग रहा था मानो किसी फव्वारे से पानी बह रहा हो। संगठन ने इस तरह से 8 लोगों को मार डाला और पहले उन्हें लोहे के पिंजरे में डालकर उनके सिर को उनके शरीर के ऊपर एक बच्चे के सामने रख दिया, जो यूरोपीय लग रहा था, फिर उन्हें एक-एक करके पिंजरे से बाहर लाया गया था।

हमारे द्वारा किए गए पड़ताल के दौरान हमें ऐसी कोई भी रिपोर्ट्स या उससे जुड़े तथ्य नहीं मिले जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके। ऐसे में हम पूरी तरह स्पष्ट हुए की वायरल वीडियो पूरी तरह गलत संदर्भ में प्रचारित है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच पश्चात हमने यह पाया कि, आतंकी संगठन ISIS द्वारा आठ साल पहले लोगों के सिर कलम करने के वीडियो को सऊदी अरब का बताकर फर्जी दावे से वायरल किया जा रहा है। वीडियो न तो हाल का है और न ही पाकिस्तानियों द्वारा रेप की घटना से जुड़ा है।

Avatar

Title:आतंकी संगठन ISIS द्वारा आठ साल पहले लोगों का सिर कलम करने का वीडियो सऊदी अरब और रेप जैसे मामले से जोड़ कर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False