False

क्या राम भगवान के दर्शन करने के लिये भालुओं का एक झुंड अयोध्या गया है?

यह वीडियो अयोध्या का नहीं, मध्य प्रदेश के शह़डोल का है। इसका राम भगवान के प्राण- प्रतिष्ठा से कोई संबन्ध नहीं है।

22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे प्राण- प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट  पर वायरल हो रहा है। उसमें आप कुछ भालुओं को एक शहर में भागते हुये देख सकते है। उसके साथ दावा किया जा रहा है कि अयोध्या में राम भगवान के दर्शन करने भालू आये है। 

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“कोई चमत्कार अथवा प्रभु दर्शन के लिए। भालूओ का झुंड पहुंचा अयोध्या भालू अपने 4 शावकों के साथ आए अयोध्या। जय श्री राम।“

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो उषा एक्सप्रेस न्यूज़ नामक एक चैनल पर 4 जनवरी को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के शहडोल का है। शहडोल के बनसुकली गांव में भालुओं का एक झुंड घुसा था। गांववालों ने उसे भगाया।

आर्काइव लिंक

इसके बाद गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस बारे में ई.टी.वी भारत की रिपोर्ट में जानकारी प्रकाशित की हुई मिली। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अमझोर वन परिक्षेत्र के बनसुकली गांव में अचानक से पांच भालुओं का झुंड गांव में घुस गया। गांव में लोगों के बीच अफरा- तफरी मच गयी। भालुओं को देखकर ग्रामीणों ने खुब हल्ला किया जिल वजह से भालु वहाँ से भाग गये।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मादा भालू का झुंड था। वह अपने बच्चों के साथ घूम रही थी। 

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अयोध्या का नहीं मध्य प्रदेश के शहडोल का है। यह पुराना वीडियो है इसलिये इसका हाल ही में अयोध्या में हो रहे राम भगवान की प्राण- प्रतिष्ठा से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:क्या राम भगवान के दर्शन करने के लिये भालुओं का एक झुंड अयोध्या गया है?

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

9 hours ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

10 hours ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

1 day ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago