False

महाराष्ट्र में  बाबरी मस्जिद प्रदर्शनी का वीडियो बांग्लादेश का बताकर झूठे दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें भीड़-भाड़ वाली सड़क पर एक बड़ी स्क्रीन पर बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़ा वीडियो चल रहा है। वायरल वीडियो में बाबरी मस्जिद के विध्वंस से संबंधित घटनाक्रम नजर आ रहे हैं। वीडियो में बाबरी मस्जिद के बनने के इतिहास से लेकर, मस्जिद के अंदर रामलला की मूर्ति रखे जाने, मस्जिद को तोड़े जाने और सुप्रीम कोर्ट के फैसले जैसे घटनाक्रमों को वॉइस-ओवर के माध्यम से बताया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के लिए लोगों की भीड़ रुककर फ़ोन में रिकॉर्डिंग करती नजर आ रही है। 

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में स्क्रीन पर बाबरी मस्जिद का विध्वंस दिखाया जा रहा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बांग्लादेश में ये विडियो दिखाई जा रही है, BabriMasjid

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की  कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो SDPI Kalwa Mumbra नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 6 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया है। 

वीडियो के टाइटल में लिखा है, “बाबरी मस्जिद टाइमलाइन एग्जिबिशन। दारुल फलाह में एसडीपीआई मुंब्रा। इतिहास के माध्यम से एक यात्रा”। 

हमें SDPI के इंस्टाग्राम पेज पर इस कार्यक्रम के अन्य वीडियो मिले। 6 दिसंबर 2024 को प्रकाशित इस वीडियो में इसे मुम्ब्रा का बताया गया है। ज्ञात हो कि मुम्ब्रा, महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले में स्थित है।

आगे हमने SDPI के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्ड का इस्तेमाल किया। जांच में हमें पता चला कि SDPI (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) एक राजनीतिक पार्टी है। जो भारत के अलग अलग राज्यों में होने वाले चुनावों में हिस्सा लेती है।  जिसका हेड ऑफिस दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में है।

वीडियो को गौर से देखने पर हमें कई स्थान पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का झंडा भी लगा नजर आया। 

जांच में आगे हमने मुम्ब्रा की दारुल फलेह मस्जिद को गूगल मैप्स में ढूंढा। इसके बाद हमने मस्जिद की लोकेशन जो हमें SDPI के अकाउंट पर मिली, उसमें अपलोड वीडियो के प्रदर्शनी के पीछे नजर आ रही मस्जिद कि तुलना की।

तुलना करने पर ये स्पष्ट हो गया कि दोनों की बनावट में समानता नजर आ रही है, साथ ही आसपास की बिल्डिंग एक जैसी ही है। इससे स्पष्ट हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो महाराष्ट्र के मुम्ब्रा का है।

इसके अलावा हमें sdpi_mumbra के पेज पर ही एक और वीडियो मिला, जिसमें लोगों से बाबरी मस्जिद एग्जिबिशन में शामिल होने की अपील की गई है। 

वीडियो के साथ यहां लिखा गया है, “एसडीपीआई मुंब्रा कलवा के जेंरे एहतिमाम एक एग्जिबिशन का इनेकाद किया गया है जो बाबरी मस्जिद की टाइमलाइन को तफ्सील से समझाता है। 6 दिसंबर को जुमे के दिन दारुल फलाह मस्जिद के बाहर यह प्रोग्राम आयोजित होगा।”

अधिक स्पष्टीकरण के लिए हमने SDPI के इंस्टाग्राम पेज पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया। SDPI के सदस्य अजहर तंबोली ने हमें स्पष्ट किया कि ये कार्यक्रम 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस के 32 साल होने पर ठाणे, महाराष्ट्र के मुंबरा इलाके में आयोजित किया गया था। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो बांग्लादेश का नहीं है बल्कि एसडीपीआई मुंब्रा द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वसं की याद में 6 दिसंबर 2024 को मुंब्रा, महाराष्ट्र में आयोजित एक प्रोगाम का है। 

Title:महाराष्ट्र में बाबरी मस्जिद प्रदर्शनी का वीडियो बांग्लादेश का बताकर झूठे दावे से वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

12 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 day ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago