False

क्या यह वीडियो इराक और सीरिया के बज़ारों में यहूदी महिलाओं को बेचने का है?

यह वीडियो एक नाटक का है। जो वास्तविक घटना नहीं है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि बुर्का पहनी हुई कुछ लड़कियाँ एक लाइन में खड़ी है। एक शख्स एक- एक कर उन महिलाओं का हिजाब उठाकर उन्हें देख रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट ने इराक और सीरिया के बज़ारों में यहूदी महिलाओं बेचा। उन्होंने महिलाओं और बच्चों का अपहरण कर उन्हें गुलाम बना लिया। कई महिलाओं को बेच दिया और कुछ अभी भी उनके कैद में है।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “इस तरह इस्लामिक स्टेट ने यज़ीदी महिलाओं को इराक और सीरिया के तमाम बाजारों में बेचा। 7000 यज़ीदी महिलाओं और बच्चों का अपहरण कर लिया गया और उन्हें गुलाम बना लिया गया। 10,000 को इस्लाम में परिवर्तित होने से मना करने पर मार दिया गया। अभी भी 2713 यज़ीदी ISIS की कैद में लापता हैं।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से की। परिणाम में हमें यही वीडियो टीकटोक पर 7 मई 2023 को पोस्ट किया हुआ मिला। उसमें लिखा है, “The Unheard Screams of The Ezidkhan Angels 2023 by Aryan Rafiq.”

हमने इसको ध्यान में रखते हुये कीवर्ड सर्च किया। हमें Aryan Rafiq नाम का एक फेसबुक अकाउंट मिला। वहाँ हमने 8 मार्च को पोस्ट देखा जिसके साथ जानकारी में “The Unheard Screams of The Ezidkhan Angels Art performance by Aryan Rafiq,” लिखा हुआ था। इसमें यह भी लिखा था कि यह नाटक 8 मार्च को दोपहर 3 बजे शुरू होगा।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

हमें आगे की जाँच करने पर Aryan Rafiq का इंस्टाग्राम अकाउंट भी मिला। उसमें भी 8 मार्च को यही पोस्ट शेयर किया हुआ दिखा।

इस अकाउंट की जाँच करने पर हमने वहाँ लिखा हुआ पाया कि आर्यन रफिक इराक के कुर्दिस्तान में स्थित एक कलाकार है। 

इससे हम कह सकते है कि यह एक नाटक का वीडियो है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो एक नाटक का है। इसमें दिखाये गये दृश्य वास्तविक नहीं है।

Title:क्या यह वीडियो इराक और सीरिया के बज़ारों में यहूदी महिलाओं को बेचने का है?

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

3 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

4 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

5 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

5 days ago