वायरल वीडियो का मनीषा केस से कोई संबंध नहीं है, यह लोहारू के एसडीएम मनोज कुमार की चलती गाड़ी में अचानक आग लग जाने की घटना का वीडियो है।

हरियाणा के भिवानी में एक प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा की मौत के बाद से माहौल काफी गरमाया हुआ है। इस हत्याकांड पर न्याय की मांग करते हुए देश में कई जगह प्रदर्शन किये जा रहे हैं। इसी से जोड़ते हुए एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ है जिसमें सफेद रंग की जीप को जलते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस क्लिप को शेयर कर मनीषा केस से जोड़ कर वायरल कर रहे हैं। साथ ही दावा कर रहे हैं कि मनीषा के लिए की जा रहे प्रदर्शन में लोहारू एसडीएम की गाड़ी जलाई दी गयी। वहीं यूज़र ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया है।
लोहारू SDM की गाड़ी बनी आग का गोला, बहन मनीषा को इंसाफ मिलना चाहिए…
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के स्क्रीनशॉट्स लिए और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। परिणाम में हमें ‘ETV BHARAT’ की वेबसाइट मिली जहां पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी। इसमें लिखा था कि, “लोहारू के एसडीएम मनोज कुमार ड्राइवर सोमवीर के साथ रविवार को रोहतक में मंडल कमिश्नर पीसी मीणा से मुलाकात करने के लिए आए थे। कमिश्नर से मुलाकात के बाद वे वापस लोहारू लौट रहे थे। जब वे कलानौर से थोड़ा आगे खेरड़ी मोड़ के पास पहुंचे तो गाड़ी के एसी ने अचानक ही काम करना बंद कर दिया। इसके बाद ड्राइवर एसी नहीं चलने की वजह तलाश ही कर रहा था कि गाड़ी से अचानक धुआं उठने लगा और गाड़ी में आग लग गई।“वहीं रिपोर्ट में उसी सफेद गाड़ी की एक तस्वीर को शेयर किया गया है जो वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है।
आगे हमें 15 जून को लाइव हिन्दुस्तान में भी यहीं खबर छपी हुई मिली, इसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का प्रयोग किया गया है। पता चलता है कि हरियाणा के रोहतक जिले में लोहारू के एसडीएम मनोज कुमार की चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। एसडीएम और ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई। यह घटना कलानौर-भिवानी मार्ग पर खैरड़ी मोड़ के पास हुई थी।
इसी समान जानकारी के साथ 15 जून 2025 को हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर भी एक वीडियो रिपोर्ट शेयर की हुई मिली। बताया गया है कि लोहारू एसडीएम की सरकारी गाड़ी में अचानक आग लगने से गाड़ी जलकर खाक हो गई। लेकिन जिस समय यह घटना हुई उस समय गाड़ी में एसडीएम सवार थे। पर हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।
मनीषा हत्याकांड-
बता दें कि मनीषा 11 अगस्त को घर से स्कूल के लिए निकली थी। 13 को उसका शव सिंघानी गांव के पास नहर के किनारे खेत में मिला था। भिवानी अस्पताल में हुए शुरुआती पोस्टमार्टम में हत्या की आशंका जताई गई थी। मामले में विरोध बढ़ने पर लापरवाही बरतने के आरोप में भिवानी एसपी और पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, पुलिस ने 18 अगस्त को दावा किया कि मनीषा ने सुसाइड किया है। वहीं मनीषा का शव मिलने के बाद तनाव फैल गया था। जिसके बाद करीब आठ दिन तक चले प्रदर्शन के बाद 21 अगस्त की सुबह मनीषा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। तीसरा पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स में कराया गया था। मनीषा की अंतिम यात्रा के लिए स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई थी।
निष्कर्ष
इस प्रकार से हमारे किये तथ्य जांच यह स्पष्ट करते हैं कि, रोहतक में लोहारू के एसडीएम की गाड़ी में आग लगने की घटना का वीडियो मनीषा केस से सम्बंधित नहीं है। यह वीडियो दो महीने पहले का है जब लोहारू के एसडीएम की गाड़ी में अचानक आग लग गई थी और हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था। इसलिए वायरल दावा भ्रामक साबित होता है।

Title:मनीषा डेथ केस में प्रदर्शन से जोड़ कर 2 महीने पहले हुए एक हादसे का वीडियो, भ्रामक दावे से वायरल….
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
