Political

अल्लू अर्जुन के अपने दादा की मूर्ति को श्रद्धांजलि देने का वीडियो अंबेडकर के नाम से वायरल…

सोशल मीडिया पर अभिनेता अल्लू अर्जुन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें एक मूर्ति को माला पहनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- साउथ इंडिया के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (पुष्पा) बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हुए।

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की  तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें दावे से जुड़ी एक पोस्ट अल्लू अर्जुन की टीम के आधिकारिक एक्स  अकाउंट्स टीम अल्लू अर्जून पर मिला। 

यहां पर पोस्ट में वायरल वीडियो सहित कई अन्य तस्वीरें 1 अक्टूबर 2024 को शेयर की  गई  थी।

जानकारी के मुताबिक, एक अक्टूबर को अल्लू अर्जुन के दादा डॉ. अल्लू रामलिंगैया की जयंती होती है। ऐसे में उन्होंने इस मौके पर अपने दादा को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की पड़ताल की । हमें अन्य कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली, जिसमें वायरल वीडियो की तस्वीर मौजूद है। एक अक्टूबर 2024 को तेलगु भाषा में प्रकाशित खबर के मुताबिक, वायरल वीडियो डॉ भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने का नहीं, बल्कि उनके दादा अभिनेता, डॉ. अल्लू रामलिंगैया  को श्रद्धांजलि देने का है।

Zoom tv की वेबसाइट पर 31 जुलाई 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. अल्लू रामलिंगैया का जन्म 1 अक्टूबर 1922 को हुआ था और उनका निधन 31 जुलाई 2004 को हो गया था। उन्होंने तेलुगु सिनेमा में अपना काफी योगदान दिय था। अल्लू अर्जुन का परिवार हर साल अपने उन्हें श्रद्धांजलि देता है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो में अल्लू अर्जुन डॉ. अंबेडकर को नहीं अपने दादा अभिनेता डॉ. अल्लू रामलिंगैया को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वायरल दावा फर्जी है, वीडियो अक्टूबर का है।

Title:अल्लू अर्जुन के अपने दादा की मूर्ति को श्रद्धांजलि देने का वीडियो अंबेडकर के नाम से वायरल…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago