Social

अलीगढ़ में मुहर्रम के दौरान करतब दिखाने का वीडियो फिरोजाबाद में चोर के साथ बर्बरता के दावे से वायरल…

यह वीडियो अलीगढ़ में मुहर्रम पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान हुए एक करतब से जुड़ा है। इसका चोरी जैसे अपराधिक मामले से कोई संबंध नहीं है।  

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक युवक के पैरों में रस्सी बंधी है, उसका सिर नीचे और पैर ऊपर है। वह रस्सी के सहारे बीच सड़क पर लटका हुआ है और उस पर पटाखे दागे जा रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह फिरोजाबाद की घटना है जहां चोर को चोरी करने पर इस तरह सरेआम पटाखे दाग कर चोरी की सजा दी गई। यूज़र ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया है…

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद में चोरी की सजा लोगों ऐसे दी है, कहां तक सही है ये आप बताएं लेकिन अगर जनता वोट चोरों को सजा देने लगी तो क्या होगा।

#VoteChori #Chori

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। परिणाम में हमें यहीं वीडियो 13 जुलाई के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला। पोस्ट में लिखा है: “अब्बासी अखाड़ा चंण्डौस खैर करतब”।

इरफान अब्बासी नाम के शख्स के इस अकाउंट पर हमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते कुछ और वीडियो भी मिले। इनमें भी भीड़ के बीच लोग सड़क पर तरह-तरह के करतब दिखा रहे हैं।

एक बात ये भी है करतब करने वाले इन लोगों ने लाल रंग की टीशर्ट पहनी हुई है, जिसपर सफेद रंग से ‘अब्बासी अखाड़ा चण्डौस’ लिखा हुआ है।वायरल क्लिप में भी हवा में लटके शख्स समेत कई लोग ऐसी ही टीशर्ट पहने हुए हैं। इसलिए समझ आता है कि ये लोग एक अलग तरह का करतब दिखा रहे हैं।

हमने वायरल वीडियो को स्पष्ट करने के लिए वायरल वीडियो से ली गई एक तस्वीर और हमें मिली मूल वीडियो से एक तस्वीर का मिलान किया। हमने पाया कि वीडियो में युवक लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं, जिस पर अब्बासी अखाड़ा- चंण्डौस लिखा हुआ है। वहीं जिस युवक को उल्टा लटकाया गया है, उस युवक ने भी अब्बासी अखाड़ा- चंण्डौस वाली टी-शर्ट पहन रखी है।

इनसभी के अलावा हमारी तरफ से अब्बासी अखाड़ा के बारे में और खोज की गई। परिणाम में लाइव न्यूज़ 100 नाम के यूट्यूब चैनल पर हमें एक वीडियो रिपोर्ट मिली। 30 जुलाई 2023 को अपलोड इस वीडियो के साथ लिखे विवरण से पता चला कि चंडौस में उस साल अब्बासी अखाड़ा की तरफ से मुहर्रम पर प्रदर्शन किए गए थें। हम वीडियो में करतब दिखाते युवकों को काले रंग की टी-शर्ट, वहीं वायरल वीडियो वाली टी-शर्ट की लिखावट पहने देख सकते हैं जिस पर ‘अब्बासी अखाड़ा- चंण्डौस’ लिखा हुआ है।

पड़ताल किए जाने के दौरान फिरोजाबाद पुलिस ने भी अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट से 27 अगस्त को वायरल वीडियो का खंडन किया है। बताया है कि इस घटना का फिरोजाबाद से कोई लेना-देना नहीं है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में वीडियो चोर की चोरी पर सजा देने का नहीं बल्कि मुहर्रम के दौरान एक करतब दिखाने का है।यह वीडियो अलीगढ़ में मुहर्रम पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान हुए एक करतब से जुड़ा है।

Title:अलीगढ़ में मुहर्रम के दौरान करतब दिखाने का वीडियो फिरोजाबाद में चोर के साथ बर्बरता के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

घूमती मोटरसाइकिलों का वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है, भारत का नहीं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता…

2 days ago

नॉर्वे में आए लैंडस्लाइड के पुराने वीडियो को जम्मू का बताकर वायरल किया जा रहा है…

देश के कई राज्यों में बारिश आफत बन कर टूट रही है, नदी नाले सब…

2 days ago

FACT-CHECK: क्या पीएम मोदी ने खुद को ‘लुटेरा’ और ‘चोर’ कहा? अधूरा वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप…

2 days ago

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  के वायरल इस वीडियो का मनीषा मामले से कोई संबंध नहीं, दावा भ्रामक…

हरियाणा के भिवानी की मनीषा का मामला हत्या या आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।…

2 days ago

‘वोट चोरी’ के खिलाफ निकली रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने लगाए ‘भाजपा जिंदाबाद’ के नारे? नहीं वीडियो पुराना…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने  चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है।  इसी…

2 days ago