
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को सरेआम सड़क पर एक लड़की का कपड़े से गाला घोंटते हुए दिखाया जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अमरोहा में मुस्लिम शख्स ने हिंदू लड़की के मना करने पर उसे जान से मारने की कोशिश की।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- अमरोहा यूपी , फिर एक जिहादी ने एक हिन्दू लड़की को मना करने पर अपना शिकार बनाने की कोशिश की।
अनुसंधान सेपता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट हमें जी न्यूज़ दिखाई दिया। 4 जनवरी को प्रकाशित खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में युवती द्वारा प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर युवक ने युवती को लगा घोंटकर मारने की कोशिश की। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने समय रहते युवती को बचा लिया। इस खबर में आरोपी का नाम राहुल बताया गया है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर इस मामले से जुड़ी खबर हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर मिली। खबर के मुताबिक, अमरोहा के गजरौला में कॉलेज से घर लौट रही नर्सिंग की छात्रा का हमलावर राहुल रविवार रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
गजरौला थाना क्षेत्र के गांव निवासी नर्सिंग की छात्रा शनिवार को कॉलेज से घर लौट रही थी। रास्ते में गांव के ही युवक राहुल ने उसे रोक कर मारपीट की थी। बाद में उसके गले में मफलर डालकर गला घोंटने का प्रयास किया था।
इस खबर को UP News ने भी प्रकाशित किया है। निम्न में खबर देखें।
पड़ताल में आगे हमने अमरोहा पुलिस के ट्विटर अकाउंट को खंगाला । यहां पर वायरल वीडियो पर पुलिस ने जवाब देते हुए कहा है कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष सजातीय हैं और पहले से एक-दूसरे को जानते हैं, इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भ्रामक खबरें न फैलाने की अपील की, यानी पुलिस ने साफ किया है कि आरोपी मुस्लिम नहीं है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, अमरोहा की इस घटना में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है, पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही समुदाय से हैं।

Title:अमरोहा में युवती को जान से मारने की कोशिश करते युवक का वायरल वीडियो फर्जी सांप्रदायिक दावे से वायरल….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
