Social

एक वैबसीरीज़ की शूटिंग के वीडियो को मुंबई में आतंकवादियों की गिरफ़्तारी का बताया जा रहा है।

सोशल मंचों पर एक वीडियो जिसमें कई पुलिस की गाडियाँ व कई पुलिसकर्मी जिनके हाथों में बंदूकें हैं, ये पुलिसकर्मी काफी तादाद में एक इमारत में जाते हुये दिखते हैं व कुछ लोगों को वहां से गिरफ्तार कर ले जाते हैं, इस वीडियो इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि मुंबई के पाईधुनी क्षेत्र में कुछ आतंकवादी पकडे गये हैं। 

वीडियो के शीर्षक में लिखा है, 

साउथ मुंबई पायधुनी ऐरीया से आतंकवादी पकडे गये है।

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो मुंबई के पायधुनी क्षेत्र में हो रही एक वैबसीरीज़ की शूटिंग का है। मुंबई में वर्तमान में कोई आतंकवादी नहीं पकड़े गये हैं। 

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे दावे को गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की, परिणाम में हमें ऐसा कोई समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि करता हो कि मुंबई के पाईधुनी क्षेत्र में आतंकवादी पकड़े गये है। इसके पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने मुंबई के पाईधुनी क्षेत्र के सीनियर पी.आई सुभाष दुधगांवकर से संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया कि

 “वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा दृश्य एक वैबसीरीज़ की शूटिंग का है। यह शूटिंग 14 फरवरी, रविवार को हुई थी। इस वैब सीरिज़ का नाम तो मुझे नहीं पता परंतु हमने उनको शूटिंग करने के लिए एन.ओ.सी दिया था। इस वीडियो का किसी भी आतंकवादी की गिरफ्तारी से कोई संबद्ध नहीं है।”

इसके बाद फैक्ट क्रेसेंडो ने मुंबई पुलिस के मुख्यालय में डी.सी.पी हेडक्वार्टर 1 एन. अंबिका से इस सन्दर्भ में बात की, उनके द्वारा हमें बताया गया कि,

 “वायरल हो रहे वीडियो में हो रही शूटिंग की अनुमति हमसे ली गयी थी, हम आपके माध्यम से ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि वायरल वीडियो के दृश्य नाटकीय हैं व यह किसी वास्तविक पुलिस ऑपरेशन से सम्बंधित नहीं हैं।”

तदनंतर फैक्ट क्रेसेंडो ने वीडियो में दिख रहे शैस्ताज़ वैलनेस क्लिनिक में संपर्क किया व उनके द्वारा भी पुष्टि की गई कि वायरल वीडियो एक वेबसीरीज से सम्बंधित है जिसकी शूटिंग १४ फ़रवरी को हुई थी उनके अनुसार, “वायरल हो रहा दावा सरासर गलत व भ्रामक है। हमारे एरिया में से कोई आतंकवादी पकड़े नहीं गये हैं। ये वीडियो एक वैब सीरिज़ की शूटिंग का वीडियो है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है| वायरल हो रहा वीडियो मुंबई के पायधुनी क्षेत्र में हो रही एक वैबसीरिज़ की शूटिंग का है। मुंबई में वर्तमान में कोई आतंकवादी पकड़े नहीं गये हैं।

Title:एक वैबसीरीज़ की शूटिंग के वीडियो को मुंबई में आतंकवादियों की गिरफ़्तारी का बताया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

फैक्ट-चेक: मणिपुर की मस्जिद से हथियार मिलने का दावा झूठा, वीडियो म्यांमार का है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद…

2 days ago

रसोई में बर्तन पर पेशाब छिड़कने की घटना में फर्जी सांप्रदायिक दावा वायरल…

बर्तन में पेशाब करती हिंदू नौकरानी का वीडियो फर्जी सांप्रदायिक दावे से किया जा रहा…

3 days ago

चीन व रूस के राष्‍ट्रपति के साथ पीएम मोदी की सात साल पुरानी तस्वीर हालिया एससीओ समिट के दावे से वायरल…

दिसंबर 2018 में अर्जेंटीना में हुए जी20 समिट की तस्वीर को हालिया एससीओ समिट की…

3 days ago

काँग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने नहीं दी पीएम मोदी को गाली; गलत दावे के साथ उनकी तस्वीर वायरल

बिहार चुनाव से पहले ही सियासी माहौल गरम है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई…

5 days ago

फेक-न्यूज: क्या पीएम मोदी राशन कार्ड धारकों को हर महीने 2000 रुपये दे रहै हैं?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

5 days ago