Social

एक वैबसीरीज़ की शूटिंग के वीडियो को मुंबई में आतंकवादियों की गिरफ़्तारी का बताया जा रहा है।

सोशल मंचों पर एक वीडियो जिसमें कई पुलिस की गाडियाँ व कई पुलिसकर्मी जिनके हाथों में बंदूकें हैं, ये पुलिसकर्मी काफी तादाद में एक इमारत में जाते हुये दिखते हैं व कुछ लोगों को वहां से गिरफ्तार कर ले जाते हैं, इस वीडियो इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि मुंबई के पाईधुनी क्षेत्र में कुछ आतंकवादी पकडे गये हैं। 

वीडियो के शीर्षक में लिखा है, 

साउथ मुंबई पायधुनी ऐरीया से आतंकवादी पकडे गये है।

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो मुंबई के पायधुनी क्षेत्र में हो रही एक वैबसीरीज़ की शूटिंग का है। मुंबई में वर्तमान में कोई आतंकवादी नहीं पकड़े गये हैं। 

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे दावे को गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की, परिणाम में हमें ऐसा कोई समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि करता हो कि मुंबई के पाईधुनी क्षेत्र में आतंकवादी पकड़े गये है। इसके पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने मुंबई के पाईधुनी क्षेत्र के सीनियर पी.आई सुभाष दुधगांवकर से संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया कि

 “वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा दृश्य एक वैबसीरीज़ की शूटिंग का है। यह शूटिंग 14 फरवरी, रविवार को हुई थी। इस वैब सीरिज़ का नाम तो मुझे नहीं पता परंतु हमने उनको शूटिंग करने के लिए एन.ओ.सी दिया था। इस वीडियो का किसी भी आतंकवादी की गिरफ्तारी से कोई संबद्ध नहीं है।”

इसके बाद फैक्ट क्रेसेंडो ने मुंबई पुलिस के मुख्यालय में डी.सी.पी हेडक्वार्टर 1 एन. अंबिका से इस सन्दर्भ में बात की, उनके द्वारा हमें बताया गया कि,

 “वायरल हो रहे वीडियो में हो रही शूटिंग की अनुमति हमसे ली गयी थी, हम आपके माध्यम से ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि वायरल वीडियो के दृश्य नाटकीय हैं व यह किसी वास्तविक पुलिस ऑपरेशन से सम्बंधित नहीं हैं।”

तदनंतर फैक्ट क्रेसेंडो ने वीडियो में दिख रहे शैस्ताज़ वैलनेस क्लिनिक में संपर्क किया व उनके द्वारा भी पुष्टि की गई कि वायरल वीडियो एक वेबसीरीज से सम्बंधित है जिसकी शूटिंग १४ फ़रवरी को हुई थी उनके अनुसार, “वायरल हो रहा दावा सरासर गलत व भ्रामक है। हमारे एरिया में से कोई आतंकवादी पकड़े नहीं गये हैं। ये वीडियो एक वैब सीरिज़ की शूटिंग का वीडियो है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है| वायरल हो रहा वीडियो मुंबई के पायधुनी क्षेत्र में हो रही एक वैबसीरिज़ की शूटिंग का है। मुंबई में वर्तमान में कोई आतंकवादी पकड़े नहीं गये हैं।

Title:एक वैबसीरीज़ की शूटिंग के वीडियो को मुंबई में आतंकवादियों की गिरफ़्तारी का बताया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

अलीगढ़ में मुहर्रम के दौरान करतब दिखाने का वीडियो फिरोजाबाद में चोर के साथ बर्बरता के दावे से वायरल…

यह वीडियो अलीगढ़ में मुहर्रम पर निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान हुए एक करतब…

11 hours ago

घूमती मोटरसाइकिलों का वायरल वीडियो इंडोनेशिया का है, भारत का नहीं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता…

1 day ago

नॉर्वे में आए लैंडस्लाइड के पुराने वीडियो को जम्मू का बताकर वायरल किया जा रहा है…

देश के कई राज्यों में बारिश आफत बन कर टूट रही है, नदी नाले सब…

1 day ago

FACT-CHECK: क्या पीएम मोदी ने खुद को ‘लुटेरा’ और ‘चोर’ कहा? अधूरा वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप…

1 day ago

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  के वायरल इस वीडियो का मनीषा मामले से कोई संबंध नहीं, दावा भ्रामक…

हरियाणा के भिवानी की मनीषा का मामला हत्या या आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।…

2 days ago