सोशल मंचों पर एक वीडियो जिसमें कई पुलिस की गाडियाँ व कई पुलिसकर्मी जिनके हाथों में बंदूकें हैं, ये पुलिसकर्मी काफी तादाद में एक इमारत में जाते हुये दिखते हैं व कुछ लोगों को वहां से गिरफ्तार कर ले जाते हैं, इस वीडियो इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि मुंबई के पाईधुनी क्षेत्र में कुछ आतंकवादी पकडे गये हैं।
वीडियो के शीर्षक में लिखा है,
“साउथ मुंबई पायधुनी ऐरीया से आतंकवादी पकडे गये है।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो मुंबई के पायधुनी क्षेत्र में हो रही एक वैबसीरीज़ की शूटिंग का है। मुंबई में वर्तमान में कोई आतंकवादी नहीं पकड़े गये हैं।
जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे दावे को गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की, परिणाम में हमें ऐसा कोई समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि करता हो कि मुंबई के पाईधुनी क्षेत्र में आतंकवादी पकड़े गये है। इसके पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने मुंबई के पाईधुनी क्षेत्र के सीनियर पी.आई सुभाष दुधगांवकर से संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया कि
“वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा दृश्य एक वैबसीरीज़ की शूटिंग का है। यह शूटिंग 14 फरवरी, रविवार को हुई थी। इस वैब सीरिज़ का नाम तो मुझे नहीं पता परंतु हमने उनको शूटिंग करने के लिए एन.ओ.सी दिया था। इस वीडियो का किसी भी आतंकवादी की गिरफ्तारी से कोई संबद्ध नहीं है।”
इसके बाद फैक्ट क्रेसेंडो ने मुंबई पुलिस के मुख्यालय में डी.सी.पी हेडक्वार्टर 1 एन. अंबिका से इस सन्दर्भ में बात की, उनके द्वारा हमें बताया गया कि,
“वायरल हो रहे वीडियो में हो रही शूटिंग की अनुमति हमसे ली गयी थी, हम आपके माध्यम से ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि वायरल वीडियो के दृश्य नाटकीय हैं व यह किसी वास्तविक पुलिस ऑपरेशन से सम्बंधित नहीं हैं।”
तदनंतर फैक्ट क्रेसेंडो ने वीडियो में दिख रहे शैस्ताज़ वैलनेस क्लिनिक में संपर्क किया व उनके द्वारा भी पुष्टि की गई कि वायरल वीडियो एक वेबसीरीज से सम्बंधित है जिसकी शूटिंग १४ फ़रवरी को हुई थी उनके अनुसार, “वायरल हो रहा दावा सरासर गलत व भ्रामक है। हमारे एरिया में से कोई आतंकवादी पकड़े नहीं गये हैं। ये वीडियो एक वैब सीरिज़ की शूटिंग का वीडियो है।”
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है| वायरल हो रहा वीडियो मुंबई के पायधुनी क्षेत्र में हो रही एक वैबसीरिज़ की शूटिंग का है। मुंबई में वर्तमान में कोई आतंकवादी पकड़े नहीं गये हैं।
Title:एक वैबसीरीज़ की शूटिंग के वीडियो को मुंबई में आतंकवादियों की गिरफ़्तारी का बताया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा मिसाइल हमला भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमले…