कुछ लोगों द्वारा एक मंदिर का दरवाजा खोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में मंदिर का खोलते ही सामने एक बड़ी सी मूर्ति नजर आती है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह दृश्य हाल ही में बने राम मंदिर का है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- राम मंदिर का दरवाजा खुलते हुए. कर लो श्री राम जी का दर्शन. कितना प्यारा है भाई. जय श्री राम लिख के जाना सभी भाई।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉर्ट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो में दिख रही मूर्ती की कई खबर हमें मिली। परिणाम में हमें ऑल इन ऑल सीरीज नामक एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो मिला।
वीडियो 16 फरवरी 2019 को शेयर किया गया था। यहां पर वायरल वीडियो में दिख रही मूर्ती देखी जा सकती है। साथ ही खबर में वायरल वीडियो जैसे हूबहू गेट को भी देखा जा सकता है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, ये मूर्ती आंध्र प्रदेश के पेनुगोंडा में स्थित वासवी धाम मंदिर का है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की । परिणाम में हमें मंदिर के उद्घाटन दिवस की खबर एएएनआई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित मिली। रिपोर्ट्स के अनुसार 15 फरवरी 2019 को पश्चिम गोदावरी जिले के पेनुगोंडा इलाके में स्थित इस मंदिर का उद्घाटन हुआ था।
इसमें 90 फीट लंबी वसावी देवी की मूर्ति लगी है, जो 65,000 किलो मिश्र धातु से बनी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी उद्घाटन के दिन इस मंदिर का वीडियो शेयर किया था.
इसके बाद हमने गूगल मैप्स पर मौजूद इस मंदिर की तस्वीरें देखीं। वायरल वीडियो से तस्वीरों की तुलना करने पर साफ हो जाता है कि ये वीडियो इसी मंदिर का है। निम्न में विश्लेषण देखें। दोनो मूर्ती एक ही है।
इसके अलावा कई सोशल मीडिया ब्लॉगर्स ने भी इस मंदिर के बारे में रिकॉर्ड किया है। वीडियो में हूबहू मूर्ति को देखा जा सकता है, जो कि वायरल वीडियो में गेट खुलने के बाद नजर आती है। निम्न में वीडियो देखें।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये वीडियो अयोध्या के राम मंदिर का नहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में स्थित वसावी देवी के मंदिर का है।
Title:आंध्र प्रदेश के एक मंदिर के वीडियो को राम मंदिर का बता कर वायरल, दावा फर्जी…..
Written By: Saritadevi SamalResult: Misleading
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…