Social

आंध्र प्रदेश के एक मंदिर के वीडियो को राम मंदिर का बता कर वायरल, दावा फर्जी…..

कुछ लोगों द्वारा एक मंदिर का दरवाजा खोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में मंदिर का खोलते ही सामने एक बड़ी सी मूर्ति नजर आती है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह दृश्य हाल ही में बने राम मंदिर का है। 

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- राम मंदिर का दरवाजा खुलते हुए. कर लो श्री राम जी का दर्शन. कितना प्यारा है भाई. जय श्री राम लिख के जाना सभी भाई।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉर्ट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो में  दिख रही मूर्ती की कई खबर हमें मिली। परिणाम में हमें ऑल इन ऑल सीरीज नामक एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो मिला।

 वीडियो 16 फरवरी 2019 को शेयर किया गया था। यहां पर वायरल वीडियो में दिख रही मूर्ती देखी जा सकती है। साथ ही खबर में वायरल वीडियो जैसे हूबहू गेट को भी देखा जा सकता है।

दी गई जानकारी के मुताबिक, ये मूर्ती आंध्र प्रदेश के पेनुगोंडा में स्थित वासवी धाम मंदिर का है। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की । परिणाम में हमें मंदिर के उद्घाटन दिवस की खबर एएएनआई  के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित मिली। रिपोर्ट्स के अनुसार 15 फरवरी 2019 को पश्चिम गोदावरी जिले के पेनुगोंडा इलाके में स्थित इस मंदिर का उद्घाटन हुआ था। 

इसमें 90 फीट लंबी वसावी देवी की मूर्ति लगी है, जो 65,000 किलो मिश्र धातु से बनी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी उद्घाटन के दिन इस मंदिर का वीडियो शेयर किया था.

इसके बाद हमने गूगल मैप्स पर मौजूद इस मंदिर की तस्वीरें देखीं।  वायरल वीडियो से तस्वीरों की तुलना करने पर साफ हो जाता है कि ये वीडियो इसी मंदिर का है। निम्न में विश्लेषण देखें। दोनो मूर्ती एक ही है। 

इसके अलावा कई सोशल मीडिया ब्लॉगर्स ने भी इस मंदिर के बारे में रिकॉर्ड किया है। वीडियो में हूबहू मूर्ति को देखा जा सकता है, जो कि वायरल वीडियो में गेट खुलने के बाद नजर आती है। निम्न में वीडियो देखें। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये वीडियो अयोध्या के राम मंदिर का नहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में स्थित वसावी देवी के मंदिर का है।

Title:आंध्र प्रदेश के एक मंदिर के वीडियो को राम मंदिर का बता कर वायरल, दावा फर्जी…..

Written By: Saritadevi Samal

Result: Misleading

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago