यह नवजात बच्चा मध्य प्रदेश के रतलाम में स्थित एम.सी.एच अस्पताल में पैदा हुआ है।

एक एलियन जैसे विचित्र दिखने वाले नवजात बच्चे का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूज़र इसको अलग-अलग जगह का बताकर वायरल कर रहे है। दावा किया जा रहा है कि यह बच्चा उत्तराखंड के बहादराबाद के एक अस्पताल में पैदा हुआ है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ लिखा हुआ है, “हॉस्पिटल मे हुआ अजीब किस्म का इंसान। बहादराबाद में पहली बार ऐसा बच्चा पैदा हुआ है जो कि पूरे हॉस्पिटल में काफी डर का महौल फैला हुआ है।“
इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के शामली में स्थित केडी गांव का बताकर भी वायरल किया जा रहा है।
इसी तरह कुछ यूज़र इसे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में स्थित रॉबर्ट्सगंज का भी बता रहे है।
Read Also: जम्मू में बाढ़ के पानी में ढ़ह गए पुल का वायरल वीडियो महाराष्ट्र के नाम से वायरल
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर इस वीडियो को खोजने की कोशिश की। 4 जून को खबर मध्य प्रदेश नामक चैनल पर हमें इस बच्चे के पैदा होने की रिपोर्ट प्रसारित की हुई मिली। इसमें बताया गया है कि यह घटना मध्य प्रदेश के रतलाम के एम.सी.एच अस्पताल की है। उसमें बताया गया है कि इस बच्चे के ऐसे जन्म लेने की वजह जेनेटिक समस्या है। इस बच्चे के शरीर पर पूरी चरह से चमड़ी नहीं आयी है इसलिये इसके शरीर पर उसकी नसें दिख रही है। इस रिपोर्ट में एम.सी.एच अस्पताल के डॉक्टर ने इस बारे में पूरी जानकारी दी है। आप नीचे देख सकते है।
न्यूज़18 हिंदी की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर में बताया गया है कि इस बच्चे का जन्म 3 जून को रतलाम के एस.सी.एच अस्पताल में हुआ था। डॉ. नावेद कुरैशी ने बताया है कि ऐसे बच्चों को कोलोडियन बेबी कहते है। चमड़ी के विकास न होने पर जन्म के बाद ऐसे बच्चों के अंग सूज जाते है और नसें बाहर नज़र आती है। इन बच्चों को इंफेक्शन का ज्यादा खतरा होता है।
Read Also:पानीपुरी के पानी में हारपिक मिला रहे शख्स का वीडियो स्क्रिप्टेड है…
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया दावा आंशिक रूप से गलत है। इसमें दिख रहा बच्चा रतलाम के एम.सी.एच अस्पताल में पैदा हुआ है।

Title:एलियन जैसा दिखने वाला बच्चा बहादराबाद के अस्पताल में पैदा नहीं हुआ है…
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Partly False
