चीन की “गोल्डन ड्रैगन परेड” को केरल के दीपोत्सव का बता वायरल हो रहा है।
यह वीडियो केरल का नहीं है बल्की चीन के यूलोंग नदी पर नौकाओं के प्रदर्शन का है।
देव दीपावली के अवसर पर देश में सारी जगह दीपोत्सव मनाया गया। उसके कई वीडियो और तस्वीरें भी साझा की गयी। इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें नदी पर कई नौकाओं का प्रदर्शन दिखाया गया है।
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो केरल में मनायी गयी देव दीपावली का है। इस अवसर पर वहाँ 240 नौकाओं द्वारा दीपोत्सव मनाया गया और उसी प्रदर्शन का वीडियो है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “केरल में कल रात्रि "देव दीपावली" के पावन अवसर पर 240 नौकाओं द्वारा दीपोत्सव।”(शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि...
इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड- वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से इसे छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रीवर्स इमेज सर्च कर की। हमें यही वीडियो पीपल्स डेली, चीन के वैरिफाइड यूट्यूब पर चैनल पर 13 मई को प्रसारित किया हुई मिला।
उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो चीन के यूलोंग नदी का है। इसका वर्णन उन्होंने “ड्रैगन डांस” के नाम से किया है। आप नीचे देख सकते है।
चीन की सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी के ग्लोबल लिंक वेबसाइट पर इस ड्रैगन परेड का वीडियो प्रसारित किया गया है। उसमें बताया गया है कि दक्षिण चीन के गुआंग्शी में गुइलिन के यांगशुओ में लिजिआंग नदी की एक सहायक नदी, यूलोंग नदी पर 88 बांस राफ्ट से युक्त एक 'गोल्डन ड्रैगन' का प्रदर्शन इस वीडियो में दिखाया गया है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो केरल के दीपोत्सव का नहीं है। यह चीन के यूलोंग नदी पर हुई नौकाओं की गोल्डन ड्रैगन परेड का वीडियो है।
Title:चीन की “गोल्डन ड्रैगन परेड” को केरल के दीपोत्सव का बता वायरल हो रहा है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False