Social

बारिश के पानी से भरे गड्ढें में गिरे दंपित का वीडियो यूपी का है, दिल्ली का नहीं।

यह वीडियो दिल्ली का नहीं है, बल्की उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है।

इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल है। उसमें आप देख सकते है कि तेज़ बारिश होने की वजह से सड़क पर मौजूद गड्ढ़ों में पानी भर गया है। और स्कूटर पर सवार एक दंपति गटर में गिर जाते है। दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली में घटी है। और दिल्ली में आम आदमी पार्टी कि केजरीवाल सरकार पर तंज कसा जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “केजरीवाल जी ने दिल्ली को पैरिस बना दिया उसका एक दृश्य।”

फेसबुक

इस वीडियो को मध्य प्रदेश के सागर जिले का बताकर भी वायरल किया जा रहा है।

फेसबुक


Read Also: रांची में हुई पुलिस की लाठीचार्ज का वीडियो प्रयागराज का बता वायरल किया जा रहा है।


अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो को देखने पर हमने इसमें हिंदुस्तान टाइम्स का चिन्ह देखा। हमने इसको ध्यान में रखकर फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो 19 जून को हिंदुस्तान टाइम्स के फेसबुक पेज पर शेयर किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है। वहाँ मॉनसून की पहली बारिश होने के बाद शहर भर में जलभराव हो गया है। जिस वजह से स्कूटी पर सवार एक पुलिसकर्मी व उनकी पत्नी बारिश के पानी से भरे गड्ढ़े में गिर गये। और वहाँ मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें गड्ढ़े से बाहर निकाला।

जाँच के दौरान हमें एन.डी.टी.वी के यूट्यूब चैनल पर उस पुलिसकर्मी दयानंद सिंह का वीडियो शेयर किया हुआ मिला जो गड्ढ़े में गिर गया था। वह कह रहे है कि उनकी पत्नी बिमार थी इसलिये वे अस्पताल जा रहे थे। बारिश के पानी से भरा गड्ढ़ा उन्हें दिखा नहीं और वे गड्ढ़े में गिर गये। वहाँ मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। इस घटना में उन्हें और उनकी पत्नी को चोट लगी है।

आर्काइव लिंक


Read Also: किसान नेता भूमि बिरमी के गिरफ्तारी का वीडियो नूपुर शर्मा के नाम से वायरल; जानिये सच


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा आंशिक रूप से गलत है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है, दिल्ली या मध्य प्रदेश का नहीं।

Title:बारिश के पानी से भरे गड्ढें में गिरे दंपित का वीडियो यूपी का है, दिल्ली का नहीं।

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: Partly False

Recent Posts

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

10 hours ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

11 hours ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

1 day ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago