बीच बाजार में लगी भीषण आग का वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो यूक्रेन का है जहाँ रूस ने हमला किया।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूजर ने लिखा है, युद्ध का भयानक मंजर रूस और यूक्रेन के बीच में लड़ाई जा रहे युद्ध में कुछ भयानक तस्वीर सामने आ रही है #ukraine #russia
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जांच की शुरुआत गूगल में रिवर्स इमेज सर्च से की तो यही वीडियो ट्विटर पर 28 जनवरी 2022 को पोस्ट किया हुआ मिला। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि वीडियो ओनित्शा का है।
पावर टीवी यूट्यूब चैनल इस वीडियो लंबा संस्करण मिला। इसमें भी यह वीडियो नाइजीरिया के ओनित्शा में लगी आग का है। चैनल टेलीविजन के मुताबिक भी ये घटना नाइजीरिया की है।
इसके बाद हमने चैनल टेलीविजन और ripples Nigeria से हमने संपर्क किया। उन्होने हमें स्पष्ट किया की यह वीडियो अपर इवेका ओनित्शा(Upper Iweka Onitsha) नाइजीरिया का है। गूगल में हमने अपर इवेका ओनित्शा लीखकर सर्च किया। वहां के लोकल दुकानदारों से हमने संपर्क किया तो उन्होंने स्पष्ट किया की वीडियो ओनित्शा का है। यह घटना 28 जनवरी 2022 को हुई थी।
Daily Post और BBC में के मुताबिक 28 जनवरी 2022 को ओनित्शा में एक पेट्रोल टैंकर को दुर्घटना से भीषण आग लग गई थी। आग ओनित्शा-ओवेरी रोड के किनारे लगी थी। तड़के लगी यह आग करीब दो घंटे तक जलती रही।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि आग लगने का यह वायरल वीडियो यूक्रेन पर रूसने किए हमले का नहीं। यह वीडियो नाइजीरिया के ओनीत्शा इलाके का है। जहां एक पेट्रोल टैंकर में आग लगी थी।
Title:बाजार में लगी आग का यह वीडियो यूक्रेन से नहीं; नाइजीरिया का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…
सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…