हिंदुओं को धमका रहा मुस्लिम शख्स का वीडियो भारत का नहीं, बांग्लादेश का है।
यह वीडियो बांग्लादेश का है। इसको भारत का बताकर वायरल किया जा रहा है।
एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक शख्स को हिंदुओं को धमकाते हुये देख सकते है। वह कह रहा है कि अभी भी वक्त है हिंदुओं खुदा के रसुल से तौबा कर लो, माफी मांग लो वरना तुम्हारी लाश, चीता भी नहीं जलायी जाएगी। तुम्हारी लाश को चील, कौवे खाके खत्म करेंगे। तुम्हें दावत देता हुँ कलमा पढ़कर मुसलमान हो जाओ। अगर नजाब चाहते हो, अगर मुक्ती चाहते हो तो तुम कलमा पढ़कर मुसलमान हो जाओ। दावा किया जा रहा है कि यह भारत का वीडियो है। भारत में रहते हुये यह मुस्लिम शख्स हिंदुओं को इस तरह धमका रहे हैं।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है,“आज बड़े मंगल पर उन सबको सुनना ज़रूरी है जो हिंदू विरोधी ताक़तों को जाति के नाम पर वोट दे कर मज़बूत कर रहे हैं और तो कुछ कर नहीं पाओगे यदि हिंदू धर्म में जन्म लिए हो तो अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे सेयर ही कर दो।“
अनुसंधान से पता चलता है कि...
इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से इसको छोटे कीफ्रेम्स में काटकर की। इस वीडियो का लंबा वर्जन हमें स्वाती गोयल शर्मा नामक एक पत्रकार के ट्वीटर हैंडल पर 6 मई 2021 को शेयर किया हुआ मिला। उसमें उन्होंने बताया है कि यह वीडियो बांग्लादेश का है। आप नीचे दिये हुये ट्वीट में देख सकते है।
इस वीडियो को आधार बनाकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। वहाँ हमें डॉ सैयद इरशाद अहमद अल बुखारी नामक चैनल पर इसका मूल विडियो मिला। यह वीडियो 30 अप्रैल 2021 को प्रसारित किया गया था। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि बांग्लादेश के मुफ्ती सलमान अजहरी अल्लामा डॉ. सैयद इरशाद बुखारी ने विले गुस्ताखे रसूल नरसिंहानंद सरस्वती को मुबाहिला चैलेंज दिया।
इसमें वो कह रहे है कि बांग्लादेश के दिनाजपुर में शुक्रवार की नमाज़ के बाद वो यति नरसिंहानंद के बारे में बात करने के लिये जमा हुये थे। वो कह रहे है कि नरसिंहानंद ने अल्लाह के नाम पर गुस्ताखी की है। वो कह रहे है कि दिल्ली में कोरोना से जो लोग मर रहे है और उनकी चीता जलाने के लिये जगह नहीं है इसकी वजह यति नरसिंहानंद है। वो कह रहे है कि इसकी वजह इस्लाम और अल्लाह की शान में गुस्ताखी है। वो हिंदुओं को कह रहे है कि अल्लाह से माफी मांग लो नहीं तो उनकी लाश, चीता को जलाने वाला कोई नहीं रहेगा। उनकी चीता को कौवे, चील खा लेंगे।
इससे हम समझ गये कि यह वीडियो बांग्लादेश का है। हमने इस चैनल की जाँच की वहाँ सारे वीडियो में हम वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स को देख सकते है। वहाँ जानकारी दी गयी है कि यह एक प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो भारत का नहीं, बांग्लादेश का है।
Title:हिंदुओं को धमका रहा मुस्लिम शख्स का वीडियो भारत का नहीं, बांग्लादेश का है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context