
सोशल मीडिया पर एक महिला पर अत्याचार करते शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स को बेरहमी से महिला को मारते हुए देखा जा सकता है। इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि महिला पर अत्याचार करने वाला शख्स हिंदू हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- हिन्दू धर्म में महिलाओं को देवी कहा जाता है और उन्हीं देवियों के साथ अत्याचार भी यही लोग करते है! ये वही लोग है जो कहते हैं कि हिजाब में लडकियों की आजादी छीन ली जाती है।
संधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें जर्नलिस्ट शुभम लंगेह नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7 अगस्त 2025 को अपलोड किया हुआ मिला। वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि यह घटना उधमपुर के मलहाड़ गांव की है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी रुबीना के साथ बेरहमी से मारपीट की थी।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर वायरल वीडियो से जूड़ी खबर हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर मिली।7 अगस्त 2025 को प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट में पीड़िता की मां और पिता का बयान मौजूद था।
पीड़िता के पिता मस्कीन अली और मां सईदा बेगम ने अपनी बेटी के ससुराल वालों पर दहेज़ की मांग पूरा नहीं करने पर मारपीट का आरोप लगाया था। साथ ही इस दौरान उसकी मां ने यह भी कहा कि उसकी बेटी को जहर देने की भी कोशिश की जा रही थी, लेकिन रेहंबल पुलिस ने बचा लिया।
पड़ताल में हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट न्यूज 18 की वेबसाइट पर मिली। प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, “जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक महिला के साथ उसके पति ने दहेज के लिए बेरहमी से मारपीट की। आरोपी पति का नाम आजम अली है और वो लगातार 10 लाख रुपये और कार की मांग कर रहा था।
लेकिन महिला के इनकार करने पर उसने उसे पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। फिर उसे इलाज के लिए उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। महिला के परिवार वालों ने आरोपी पति के खिलाफ रेहंबल पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है।
स्पष्टीकरण के लिए हमने रेहंबल पुलिस थाने पर संपर्क किया। वहां के एक पुलिस अधिकारी ने हमें अवगत कराया कि इस मामले में पीड़ित और आरोपी, दोनों ही मुसलमान हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, हिंदू शख्स द्वारा अपनी पत्नी पर जुल्म किए जाने के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो उधमपुर का है। वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स हिन्दू नहीं, मुसलमान है। उसका नाम आजम अली है। इस मामले में पीड़िता और आरोपी दोनों ही मुस्लिम हैं।

Title:पत्नी के साथ मारपीट करते मुस्लिम शख्स का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
