False

इस वीडियो में महिपालपुर के CISF जवान द्वारा अपनी पत्नी के प्रेमी को गोली नहीं मारी गई है, दावा पूरी तरह फर्जी है…

यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि ब्राज़ील का है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी  को बेरहमी से गोली मारते हुए दिखाया गया है। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के महिपालपुर में CISF के एक जवान को अपनी पत्नी के प्रेमी के बारे में पता चला, जिसके बाद उसने उन दोनों को गोली मार दी।

वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि “महिपालपुर दिल्ली में CISF के जवान की बीबी अपने बॉयफ्रेंड के साथ कर रही थी गलत काम जवान ने रंगे हाथ पकड़ा और दोनों को जान से मार दिया।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने वायरल वीडियो को छोटे कीफ्रेम्स  में तोड़कर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें ब्राज़ील की एक वेबसाइट फ़नोतिशिअस पर इस वीडियो से संबंधित जानकारी मिली। रिपोर्ट के अनुसार ये मामला 12 अगस्त 2024 का है जो ब्राज़ील स्थित मीनास जेराइस नामक राज्य में घटित हुआ था। खबर के मुताबिक वीडियो में एक ऐसे व्यक्ति को दिखाया गया है जिसे ड्रग डीलर की पत्नी के साथ संबंध बनाने के बाद 13 राउंड गोली मारी गई। उस व्यक्ति को उसके अवैध संबंध के चलते बिस्तर पर नग्न अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि ड्रग डीलर को बताया गया था कि उसकी पत्नी को दूसरे व्यक्ति के घर में घुसते हुए देखा गया था। ईर्ष्या से भरकर, उसने खुद को हथियारबंद कर लिया और एक साथी के साथ उस स्थान पर गया, जहाँ उसने अपने जीवन का सबसे विनाशकारी दृश्य देखा और उस व्यक्ति को गोली मार दी।

इसके आलावा,  हमें एक पुर्तगाली आउटलेट पोर्टल टुकुमा की मीडिया रिपोर्ट मिली, जिसमें 15 अगस्त, 2024 को यही वीडियो दिखाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो एक ऐसे व्यक्ति के बारे में था जिसे ड्रग डीलर की पत्नी के साथ बिस्तर पर पकड़े जाने के बाद 13 बार गोली मारी गई थी। गवाहों के अनुसार, यह उसका अपना साला हैं। यह मामला इटापेसेरिका, मिनस गेरैस में हुआ था। अमज़ोनस 365 ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था|

इसके अलावा, गूगल पर महिपालपुर दिल्ली में CISF के जवान की बीबी के अवैध संबंध के चलते उनके बॉयफ्रेंड को मारने के खबर के बारें में ढूँढा जिसके परिणाम से हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली|

निष्कर्ष- 

जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है|  वीडियो में बिस्तर पर आदमी के साथ दिख रही औरत को बेरहमी से गोली मारे जाने का वीडियो महिपालपुर के CISF जवान का नहीं है, जिसे अपनी पत्नी के प्रेमी के बारे में पता चला, और उसने उन दोनों को गोली मार दी। यह वीडियो भारत का नहीं, बल्कि ब्राज़ील का है।

Title:इस वीडियो में महिपालपुर के CISF जवान द्वारा अपनी पत्नी के प्रेमी को गोली नहीं मारी गई है, दावा पूरी तरह फर्जी है…

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

1 day ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

2 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

3 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago