इस वीडियो में दिखायी गयी घटना को सांप्रदायिकता से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। इसमें आरोपी शख्स और छात्राएं दोनों ही हिंदू है। हमने इसकी पुष्टि पुलिस से की है।
एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप दो स्कूल जाती लड़कियों को एक शख्स को पीटते हुये देख सकते है। आप यह भी देख सकते है कि उस शख्स को कई लोग घेर कर खड़े हुये है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि गुजरात के अहमदाबाद में एक मुस्लिम शख्स ने कुछ हिंदू छात्राओं के साथ छेड़खानी की। इस वजह से वे उसकी पिटाई कर रही है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“धन्यवाद अहमदाबाद की शेरनी इसे कहते है मां भारती की हिंदू बेटी की ताकत जेहादी अब्दुल ने स्कूल जा रही हिंदू शेरनी छात्रा से सरेआम छेड़छाड़ किया सभी मां दुर्गा अवतारी बेटियां इकट्ठी हुईं और जेहादी अब्दुल को उनके पुरखे याद दिला दिया मेरे प्रिय मित्र सुधर जाओ।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो गुजरात तक के चैनल पर 23 जून को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि अहमदाबाद के कागड़ापीठ इलाके में एक शख्स ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की। जिसके बाद उस छात्रा ने उस शख्स को बहुत पीटा और उसे सबक सिखाया। इसमें यह भी बताया गया है कि यह शख्स अकसर आती- जाती लड़कियों को छेड़ता था।
इसको ध्यान में रखकर आगे की जानकारी के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। 23 जून को प्रकाशित देश गुजरात की रिपोर्ट में बताया गया है कि अहमदाबाद के बालूभाई क्रॉस रोड के पास एक शख्स रोज वहाँ से गुज़र रही छात्राओं को छेड़ता था। शुक्रवार के दिन उसने ऐसे ही दो बहनों को छेड़ा और उन्होंने उसे बेल्ट से खूब पीटा। इस दौरान वहाँ कई लोग जमा हो गये। लोगों ने इस घटना का वीडियो लिया और वह वायरल हो गया। इसके बाद छात्राओं के पिता ने अहमदाबाद के कागजापीठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी और पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम विजय सरकरे है।
हमें कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट में ये लिखा हुआ नहीं मिला कि आरोपी मुस्लिम है। इसकी पुष्टि करने के लिये हमने अहमदाबाद के कागड़ापीठ पुलिस स्टेशन के पी.एस.आई हरपाल.सी.झाला से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “यह दावा गलत है कि आरोपी मुस्लिम है। आरोपी और पीड़िता दोनों ही हिंदू समुदाय से है। इसका सांप्रदायिकता से कोई संबन्ध नहीं है। पुलिस ने पासको एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की है और आरोपी को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।“
आपको बता दें कि पुलिस ने फैक्ट क्रेसेंडो को एफ.आई.आर कॉपी भी उपलब्ध करायी है। उसमें आरोपी का नाम विजय नटवरभाई लिखा हुआ है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। अहमदाबाद में घटी इस घटना में दोनों पक्ष हिंदू ही है। इसमें सांप्रदायिकता व मुस्लिम समुदाय का कोई संबन्ध नहीं है।
Title:अहमदाबाद में एक शख्स द्वारा छेड़खानी करने के कारण छात्राओं ने उसकी पिटाई की, इस वीडियो को सांप्रदायिकता से जोड़ा जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
ये वीडियो 7 मार्च, 2025 का है जब हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर…
यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…
2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…
भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…