आजकल के लड़के लड़कियों को सोशल मीडिया पर वायरल होने का इतना शौक है कि हर कोई रील बनाने में जुटा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जा रहा है, जिसमें रेलवे प्लेटफॉर्म पर डांस कर रही एक लड़की को एक यात्री थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है। इस वायरल वीडियो को वास्तविक घटना के रूप में साझा किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर रिल बना रही एक लड़की को एक यात्री ने थप्पड़ मारा।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- रेलवे प्लेटफॉर्म पर रिल बना रही एक लड़की को एक यात्री ने थप्पड़ मारा।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
अपनी पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल पोस्ट का कमेंट सेक्शन पढ़ा। जिसमें एक यूजर ने वायरल वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया है।
जांच में आगे हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर परिणाम में वायरल वीडियो हमें seemakanojiya87 नाम के इंस्टाग्राम यूजर की अकाउंट में मिला।
वीडियो को 25 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया है।
वीडियो के कैपश्न में seemakanojiya87 ने साफ लिखा है कि यह हमारी टीम है और यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से है।
वीडियो में दिख रही लड़की का नाम “सीमा कनौजिया” है। वो एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है। किसी अनजान यात्री द्वारा लड़की को मारने से इसका कोई लेना-देना नहीं है। यह घटना वास्तविक नहीं है।
सोशल मीडिया पर यूजर स्क्रिप्टेड वीडियो को वास्तविक बताकर शेयर कर रहे हैं।
सीमा कनौजिया इस तरह की कई वीडियो बनाती रहती है। जिसे निम्न में देखा जा सकता है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, रेलवे प्लेटफॉर्म पर रिल बना रही एक लड़की को एक यात्री द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो स्क्रिप्टेड है।
Title:रेलवे प्लेटफॉर्म पर रिल बना रही एक लड़की को यात्री द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो स्क्रिप्टेड है…
Written By: Sarita SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…