इस घटना का तालिबान से कोई संबन्ध नहीं। पाकिस्तान में हुए इस हत्याकांड को गलत जानकारी के साथ फैलाया जा रहा है।
सफेद रंग की कार में गंभीर हालत में पड़े एक परिवार का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके साथ एक चौंका देने वाला दावा किया जा रहा है। एक महिलाने कार चलाई तो तालिबानियों ने उसे और उसके परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी, ऐसा वीडियो के बारे में बोला जा रहा है।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “एक महिला के कार चलाने पर जेहादी तालिबानीयो ने उसे ओर उसके छोटे से बच्चे को भी गोलियां मार दी। ओर डर भारत के मुसलमानों को भारत मे लगता हैं। भारत मे आगजनी ,तोड़फोड़, आतंकवाद फैलाने वाले जेहादियो देख लो ये जो गोलियां मार रहे हैं ये भी तुम्हारे मुस्लिम भाई ही है अगर भारत मे डर लगता है तो कुछ दिन तालिबान के साथ गुजार आओ।“
(शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वीडियो में गाड़ी की नंबर प्लेट (LEH-15 6840) दिखती है। नंबर प्लेट के नीचे PUNJAB लिखा हुआ दिखा। फिर गुगल पर कीवर्ड सर्च करने पर पता चला कि यह पाकिस्तान की नंबर प्लेट है।
फिर हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें SkpUpdates नामक पेज पर 24 नवंबर 2021 को प्रसारित इस वीडियो एक छोटा भाग प्रसारित किया हुआ मिला। उसके मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित शिखुपुरा जिले के फिरोजवाला के पास मरालपुर गांव में अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने एक दंपति समेत उनके दो बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी थी। पीड़ित परिवार लाहौर के बाटापुर के थे। वे एक कार में सवार थे।
25 नवंबर 2021 को प्रकाशित द एक्प्रेस ट्रिब्युन के मुताबिक जब ये घटना घटी और स्थानीय लोग गाड़ी के पास पहुंचे तो उन्होंने उस परिवार के पुरूष को ड्राइविंग सीट पर मृत अवस्था में था। इससे हम कह सकते है कि कोई महिला गाड़ी नहीं चला रही थी।
आगे की जाँच के दौरान हमें जियो न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 27 नवंबर 2021 को रिपोर्ट मिली। उसमें बताया गया है कि पुलिस ने इस घटना की जाँच में पाया कि गाड़ी में सवार आदमी घरेलु हालात से परेशान था। एक दिन अपने परिवार को लेकर बाहर निकला था। पुलिस अनुमान लगा रही है कि बीच रास्ते में उसने अपने परिवार को खत्म कर खुदखुशी करली। इन सबूतों में कही भी तालिबान या किसी भी आतंकवादी संगठन का ज़िक्र नहीं किया गया है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से है। इस घटना में कोई महिला गाड़ी नहीं चला रही थी। इसका तालिबान से कोई संबन्ध नहीं।
Title:क्या तालिबानियों ने एक महिला को कार चलाने पर परिवार समेत गोली से उड़ाया? जानिए सच
Fact Check By: Rashi JainResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…